Vaishali Thakkar Commits Suicide In Indore: इंदौर। एक्ट्रेस और टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेम वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली है. उनकी शव इंदौर से तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके मकान में फांसी से लटका मिला है. सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल भेजा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस को मिला सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि वैशाली पिछले एक साल से इंदौर में ही रह रहीं थी. उनका मकान तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में था. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. इसके अनुसार पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या बता रहा है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है.


कैसा था करियर
ठक्कर स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में संजना का किरदार निभाया था, जिससे यह बहुत फेमस हो गई थीं. उसके बाद वो बिग बॉस के घर भी पहुंची थी.


इन सीरियलों में किया काम
वैशाली ठक्कर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस होने के बाद आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत में भी रोल निभाया था. वैशाली का सबसे पॉपुलर किरदार ससुराल सिमर का का अंजलि भारद्वाज का था, जिसके लिए उन्होंने गोल्डन पेटल अवार्ड्स के बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल भी मिला था.


सदमे में हैं दोस्त और फैन्स
वैशाली ठक्कर की मौत की खबर ने लोगों को हैरान-परेशान कर दिया है. उनके आत्महत्या करने की खबर सामने आने के बाद तमाम फैंस और दोस्त सदमे में हैं. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि वैशाली उनके बीच नहीं है और वो इस तरह का कदम उठा सकती है. उनके दोस्त उन्हें काफी मजबूत मानते थे.


इंदौर में प्रेक्षा मेहता ने भी की थी आत्महत्या
दो साल पहले इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में टीवी धारावाहिक अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता भी आत्महत्या कर ली थी. हालांकि बताया जा रहा है कि प्रेक्षा कोरोना काल में घर आने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गईं थी. उनकी मौत के बाद भी एक नोट मिला था, जिसमें उन्होंने अपने सपने और कॉन्फिडेंस टूटने की बात कही थी. अब सवाल ये उठ रहा है कि वैशाली ने जो नोट लिखा है उसमें प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है, लेकिन वो शख्स है कौन पुलिस इस बात की जांच कर रही है.