इंदौर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो गया है. जिसके बाद पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. इंदौर में स्मार्ट पुलिसिंग शुरू हो गई है. पुलिस ड्रोन कैमरों के साथ सड़कों पर मुस्तैद है. जो भी लोग शराब पीकर घूम रहे हैं उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पहले वीकेंड शनिवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया.विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने विजय नगर चौराहे पर पुलिस बल के साथ यह अभियान चलाया.चौराहे पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया.


ये भी पढ़ें-भोपाल, इंदौर में लागू हुआ पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम, ग्रामीण इलाके नहीं होंगे कवर! जानिए कैसे काम करेगा?


इस दौरान संदिग्ध गाड़ियों को रोकर की चेकिंग की गई. शराब पीकर देर रात सड़कों पर घूम रहे लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई और चालान काटे गए. अब सड़कों पर निकलने वालों को सावधान रहने की जरूरत है. जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाता पाया जाएगा, उसपर पुलिस द्वारा नकेल कसी जाएगी.


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 40 साल बाद पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो सका है. दरअसल बीते 40 सालों में कई बार इसकी कोशिशें हुईं लेकिन यह संभव नहीं हो सका. एमपी के बड़े शहरों में साल 1981 में पहली बार पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की बात उठी थी अब 40 साल बाद 2021 में यह सच हुआ है. 


Watch LIVE TV-