भोपाल, इंदौर में लागू हुआ पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम, ग्रामीण इलाके नहीं होंगे कवर! जानिए कैसे काम करेगा?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1044514

भोपाल, इंदौर में लागू हुआ पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम, ग्रामीण इलाके नहीं होंगे कवर! जानिए कैसे काम करेगा?

भोपाल के 38 और इंदौर के 36 पुलिस थानों में कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ है. कमिश्नरेट सिस्टम के तहत पुलिस कमिश्नर के अंडर दो डीआईजी लेवल के एसीपी होंगे,

फाइल फोटो

आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो गया है. मध्य प्रदेश में 40 साल बाद पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो सका है. दरअसल बीते 40 सालों में कई बार इसकी कोशिशें हुईं लेकिन यह संभव नहीं हो सका. एमपी के बड़े शहरों में साल 1981 में पहली बार पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की बात उठी थी अब 40 साल बाद 2021 में यह सच हुआ है. अब सवाल उठता है कि ये पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम कैसे काम करेगा? और इससे प्रशासन के स्तर पर क्या बदलाव आएंगे?

ये होंगे बदलाव
बता दें कि भोपाल के 38 और इंदौर के 36 पुलिस थानों में कमिश्नर सिस्टम लागू हुआ है. कमिश्नरेट सिस्टम के तहत पुलिस कमिश्नर के अंडर दो डीआईजी लेवल के एसीपी होंगे, जो सीधे पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट करेंगे. दोनों शहरों में एसपी लेवल के 8-8 डीसीपी अफसर रहेंगे. भोपाल में 10 और इंदौर में 12 एएसपी रैंक के एडिश्नल डीसीपी होंगे जो डीसीपी को रिपोर्ट करेंगे. 

ग्रामीण इलाके नहीं होंगे कवर

भोपाल में 33 और इंदौर में 30 डीएसपी रैंक के सहायक पुलिस आयुक्त होंगे. दोनों शहरों के नगर निगम की सीमा में आने वाले थाने इसमें शामिल होंगे. पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत भोपाल और इंदौर के देहात इलाके के थाने कवर नहीं होंगे लेकिन देहात के जो थाने शहरी क्षेत्र में आते हैं, उन्हें इसमें शामिल किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में अलग से एसपी तैनात किए जाएंगे. 

पुलिस कमिश्नर सिस्टम के तहत अब भोपाल में दो पुलिस जिले भोपाल नगरीय ( Bhopal Urban) और भोपाल ग्रामीण (Bhopal Rural) होंगे. इसी तरह इंदौर में इंदौर नगरीय और इंदौर देहात होगा. भोपाल और इंदौर को 4-4 जोन में बांटा गया है.

भोपाल में ये जोन होंगे-

पुलिस उपायुक्त जोन- 1- टीटी नगर, कमला नगर, रातीबड़, जहांगीराबाद, ऐशबाग, स्टेशन बजरिया, हबीबगंज, शाहपुरा और अशोका गार्डन इलाके शामिल होंगे.

पुलिस उपायुक्त जोन- 2- गोविंदपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, एमपी नगर, अरेरा हिल्स, अयोध्या नगर, मिसरोद, कटारा हिल्स और बागसेवनिया इलाके होंगे.

पुलिस उपायुक्त जोन- 3- कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा, हनुमानगंज, गौतम नगर और मंगलवारा इलाके होंगे.

पुलिस उपायुक्त जोन- 4- निशातपुरा, छोला मंदिर, गांधी नगर, बैरागढ़, खजूरी सड़क, चूनाभट्‌टी और कोलार इलाके होंगे.

इंदौर में ये जोन होंगे-

पुलिस उपायुक्त जोन - 1- मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, आजाद नगर, तेजाजी नगर, गांधीनगर, राऊ, राजेंद्र नगर इलाके होंगे.

पुलिस उपायुक्त जोन - 2- परदेसीपुरा, एमआइजी, विजय नगर, लसूडिया, खजराना, कनाडिया, तिलक नगर इलाके होंगे.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन - 3- कोतवाली, एमजी रोड, तुकोगंज, संयोगितागंज ,पलासिया, छोटी ग्वालटली, हीरा नगर, बाणगंगा इलाके होंगे.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 4- जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआं, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, द्वारकापुरी, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा इलाके होंगे.

Trending news