viral video-सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. यहां हर दिन अजीब सा और अनोखा देखने को मिल जाता है, कभी मारपीट के वीडियो तो कभी लोगों के बीच हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट अक्सर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों  जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख हर कोई हैरान रह गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


वीडियो में दुल्हन रस्म के दौरान कुछ ऐसा करती है जिसे देख हर किसी की हंसी छूट गई. 


 


वायरल वीडियो


हर किसी को यह जानकारी होगी कि शादी के बाद एक रस्म होती है जिसमें एक बर्तन को दूल्हा और दुल्हन के सामने रखा जाता है. इसमें दूध डालकर अंगूठी डाली जाती है, बाद में दोनों को अंगूठी को ढूंढ़ना होता है. इस रस्म को अलग-अलग क्षेत्रों में अलग नामों से जाना जाता है. वायरल वीडियो में ऐसी ही रस्म नजर आ रहा है, मगर इस दौरान दुल्हन इतनी कुछ ज्यादा एग्रेसिव हो जाती है. दुल्हन रस्म के दौरान ऐसा बर्ताव करती है जैसे रस्म नहीं बल्कि एक जंग है और उसे हर हाल में जीतना ही है. दुल्हन दूल्हे के हाथ को एक हाथ से पकड़ लेती है. बहुत बुरी तरह से अपने दूसरे हाथ से अंगूठी ढूंढती नजर आती है. 



लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स 


वीडियो को इंस्टाग्राम पर the_ultimate_trolls_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अरे आराम से भाई. इस वीडियो को अब तक बहुत लोग देख चुके हैं. वहीं इसपर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं. वीडियो पर कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- आ रही हूं तलाक के कागज लेकर. दूसरे यूजर ने लिखा- काफी मर्दाना बीवी है. तीसरे ने लिखा- रस्म थी बहन जंग नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा-अभी ये हाल है तो बाद में क्या होगा, मुझे इस आदमी पर तरस आ रहा है