जम्मू के राजौरी में आगर-मालवा जिले का जवान हुआ शहीद, 12 साल से सेना में थे
Agar Malwa District: मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के रहने वाले सेना के एक जवान जम्मू के राजौरी में शहीद हो गए. वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.
जम्मू के राजौरी में सोमवार की रात को हुए सड़क हादसे में आगर मालवा जिले से आने वाले सेना के जवान बद्रीलाल यादव शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि राजौरी जिले में ड्यूटी के वक्त सेना का वाहन फिसलकर खाई में गिर गया था, जिसमें बद्रीलाल यादव और एक अन्य जवान घायल हुए थे, लेकिन इलाज के दौरान बद्रीलाल यादव शहीद हो गए. उनके निधन की खबर लगते ही उनके घर में शोक की लहर है. बद्रीलाल यादव पिछले 12 सालों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
नरवल गांव में होगा अंतिम संस्कार
शहीद बद्रीलाल यादव आगर-मालवा जिले में आने वाले नरवल गांव के निवासी थे, उनका पूरा परिवार यही रहता है. बताया जा रहा है कि कल उनका पार्थिव शरीर नरवल लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद बद्रीलाल वर्तमान में राजौरी में राष्ट्रीय रायफल 63 नायक के पद पर पदस्थ थे और अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे. वह करीब 12 साल से आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे थे, उनकी उम्र 32 साल थी.
ये भी पढ़ेंः उमा भारती का फर्जी वीडियो बनाने वाला Youtuber गिरफ्तार, इस वजह से किया था ऐसा
बताया जा रहा है कि राजौरी के कालाकोट के बडोग गांव के पास यह हादसा हुआ है, जिसमें नायक बद्रीलाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हुए थे. इलाज के दौरान बद्रीलाल को नहीं बचाया जा सका. उनके परिवार में मां रूखमा बाई, पत्नी निशा यादव और दो बेटे हैं, जबकि पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है. बद्रीलाल की दो बहने और एक भाई भी है. वह 2012 में सेना में भर्ती हुए थे और अपनी सेवाएं दे रहे थे.
गांव में शोक की लहर
फिलहाल इस घटना के बाद गांवभर में शोक की लहर है, शहीद बद्रीलाल के परिवार में भी लोगों का जुटना शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि कल उनका अंतिम संस्कार नरवल गांव में करवाया जाएगा. सीएम मोहन ने दुख जताते हुए लिखा मालवा के लाल को सादर नमन, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कल ड्यूटी के दौरान बस दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले के लाल '63 राष्ट्रीय राइफल' में नायक के पद पर पदस्थ श्री बद्री लाल यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! दु:ख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश जवान के परिवार के साथ खड़ा है. बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवारजनों को अपार दु:ख सहने की क्षमता दें.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में बढ़ जाएंगे प्रॉपर्टी के दाम, कल से तय होंगे नए रेट, भोपाल इंदौर में महंगी होंगी लोकेशंस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!