मध्य प्रदेश में नहीं है खाद की किल्लत, कृषि मंत्री ने बताई परेशानी की वजह
कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने खाद की कमी को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
भोपालः मध्य प्रदेश के कई जिलों से खाद की कमी की बात सामने आ रही है. चंबल अंचल में भी एक बार फिर खाद की कमी से किसान परेशान नजर आए. जबकि प्रदेश के अन्य कई जिलों में खाद की कमी को लेकर किसान नाराज दिखे. ऐसे में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने खाद की कमी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को किस वजह से खाद नहीं मिला.
प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद
दरअसल, कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जब उनसे खाद की कमी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''प्रदेश में खाद की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है, किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद है और किसानों को खाद वितरण के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी हैं. किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है.''
इस वजह से नहीं मिला खाद
वहीं जब उनसे पूछा गया कि कुछ जिलों में किसानों को खाद नहीं मिला पा रहा है, इसकी क्या वजह है कि जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ''मैंने सभी जगह पर स्थिति पता की है. मंडी में खाद था. लेकिन मशीन खराब होने की वजह कुछ देर के लिए खाद वितरण रुक गया था. लेकिन जहां पर अव्यवस्था रही वहां पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद है कहीं पर भी खाद की कमी नहीं है.''
दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में खाद की कमी की बात सामने आई है. शाजापुर जिले के शुजालपुर और मुरैना जिले भी खाद की कमी सामने आई है. जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस वक्त किसानों को सबसे ज्यादा खाद की जरूरत पड़ती है.
इस तारीख तक कराए रबी की फसलों का बीमा
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी की फसलों का बीमा 31 दिसंबर के पूर्व करवाया जाए, ताकि किसानों को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत यह रथ गांव-गांव में जाएंगे और किसानों को फसल बीमा के लिए जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ेंः किस वजह से सत्ता से बेदखल हुए कमलनाथ! शिवराज के मंत्री ने बता दी वजह, ये सलाह भी दे डाली
WATCH LIVE TV