आकाश द्विवेद्धी/भोपालः मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गंगा जमुना स्कूल विवाद (ganga jamuna school controversy) का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि वहीं इसको लेकर असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बड़ा बयान सामने आया है. गंगा जमुना स्कूल पर हुए एक्शन को असदुद्दीन ओवैसी ने गलत बताया. ओवैसी ने कहा कि कन्वर्जन का आरोप लगाकर स्कूल मैनेजमेंट पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि अधिकारी अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर चुके हैं कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा था. वहीं कांग्रेस ने जमकर निशाना साधते हुए ओवैसी को बीजेपी का भी बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने ओवैसी पर लगाया ये आरोप
मध्य प्रदेश के दमोह में कांग्रेस ने बीजेपी और ओवैसी पर जमकर हमला बोला. ओवैसी के बयान पर बिफरी कांग्रेस ने ओवैसी को बीजेपी का बी बताया. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की बी टीम हैं ओवैसी, दोनों एक दूसरे का साथ देंते हैं. बड़ी सुविधा दोनों एक दूसरे के खिलाफ बोल भी देते हैं. कांग्रेस ने कहा यह पूरी तरह कानून व्यवस्था का फेल्योर कमजोर कानून व्यवस्था का नतीजा है.


कांग्रेस मीडिया विभाग  उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला ने कहा कि सरकार के नाक के नीचे धर्मांतरण पनप रहा, राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए बीजेपी के लोग संरक्षण दे रहे हैं.


जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि दमोह के गंगा जमूना स्कूल में हुए हिजाब विवाद को लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. इस मामले में हाल ही में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दमोह जिले के शिक्षा अधिकारी के मुंह पर स्याही फेंकी थी. वहीं इसको लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपना रिएक्शन दिया है. जिस पर बिफरी कांग्रेस ने ओवैसी को बीजेपी का बी बताया है.  


जानिए क्या कहा औवैसी ने
गंगा जमूना स्कूल पर हुए कार्रवाई को लेकर ओवैसी ने कहा कि 'जिले एसपी और कलेक्टर ने सही तथ्यात्मक रिपोर्ट दी थी. लेकिन सीएम शिवराज इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के एक खास तबके से जुड़ा होने की वजह से उसे निशाना बनाया जा रहा है.'


ये भी पढ़ेंः लव जिहाद ने ली बेसबॉल नेशनल प्लेयर की जान! संजना को मुस्लिम बनाना चाहता था अब्दुल, गिरफ्तार