जबलपुर: डुमना एयरपोर्ट (Dumna Airport) पर लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट अनियंत्रित हो गई. बताया जा रहा है कि रनवे पर फिसलने से विमान नीचे मिट्टी पर उतर गई. जानकारी के मुताबिक विमान में 54 यात्री सवार थे. हालांकि कोई भी बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रबंधन जांच में जुटा
घटनास्थल को एयरपोर्ट (Dumna Airport) प्रशासन ने सील कर सभी यात्रियों को लाउंज में सुरक्षित पहुंचा दिया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और एयरपोर्ट अधिकारी पहुंच गए हैं. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. घटना के पीछे के कारणों का पता जांच के बाद ही लग पाएगा.


VIDEO: पार्लर से सजकर निकली थी दुल्हन, भाई ने कर दी ऐसी नौटंकी


कुल 59 लोग थे सवार
एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट E6 दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़ान भरी थी. वो 54 यात्रियों को लेकर डुमना एयरपोर्ट में लैंड करने वाली थी कि तभी अनियंत्रित हो गई. हालांकि पायलट की कोशिशों से हादसा टल गया. विमान में यात्रियों के अलावा 5 लोगों को स्टाफ था.


जबलपुर से बिलासपुर के लिए भरना था उड़ान
बताया जा रहा है विमान को जबलपुर से बिलासपुर (Bilaspur) के लिए उड़ान भरना था. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि इसी विमान से अन्य यात्रियों को बिलासपुर भेजा जाएगा या एयर इंडिया किसी अन्य विमान की व्यवस्था कर रहा है.


WATCH LIVE TV