Panna News: एमपी अजब है और सबसे गजब है, यह बात यूं ही नहीं सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी रहती है. बल्कि यहां आए दिन अजब-गजब मामले में सामने आए हैं. ये अजब गजब कारनामे ना सिर्फ आम आदमी करते हैं, बल्कि यहां के नेता और पुलिस प्रशासन भी ऐसे कारनामें करते रहते हैं. ताजा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पुलिस ने टारगेट पूरा करने के चक्कर में पैदल चलते युवक के ही चालान काट दिए. इस मामले में पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित व्यक्ति सुशील कुमार का कहना है कि दिनांक 4 जनवरी को वह अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज की तरफ से वापस आ रहा था. तभी पीछे की तरफ से पुलिस की गाड़ी ने उसे रोक लिया और चार-पांच पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे. उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और धमकी देकर अजयगढ़ थाना ले गए. जहां उसे काफी देर बैठाए रहे. सुशील का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और झूठे केस में फसाने की धमकी दी.


अज्ञात मोटरसाइकिल का काटा चालान
इस दौरान जब उसने पुलिस कर्मियों से कहा कि उसकी बेटी का जन्मदिन है, उसे केक कटवाने जाना है. तो उन्होंने वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर लिखकर युवक पर हेलमेट न लगाकर वाहन चलाने का 300 रुपये का चालान काट दिया. पीड़ित ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि उन्हें चालान का टारगेट पूरा करना है.


जानिए क्या बोली पुलिस
यह मामला इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. पीड़ित सुशील कुमार का आरोप है कि पुलिस ने अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में मेरा चालान काटा है. पीड़ित की शिकायत के बाद अजयगढ़ थाना प्रभारी रवि जादौन भी हैरान हैं. उनका कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता कि पैदल चलने वाले का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया जाए. फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी.


रिपोर्ट- पीयूष शुक्ला, जी मीडिया पन्ना


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में BJP आज कर सकती हैं जिलाध्यक्षों की घोषणा, ऐलान से पहले ही मिली नसीहत