मध्य प्रदेश में BJP आज कर सकती हैं जिलाध्यक्षों की घोषणा, ऐलान से पहले ही मिली नसीहत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2595082

मध्य प्रदेश में BJP आज कर सकती हैं जिलाध्यक्षों की घोषणा, ऐलान से पहले ही मिली नसीहत

MP BJP Jila Adhyaksh: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों का इंतजार आज खत्म हो सकता है. बताया जा रहा है कि आज कुछ जिलों में नामों का ऐलान किया जा सकता है. 

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

MP BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता है, क्योंकि भोपाल से लेकर दिल्ली तक चली बैठकों के दौर के बाद यह तय हो गया है कि अब जिलाध्यक्षों की सूची जारी नहीं की जाएगी, बल्कि जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान अलग-अलग जिलों में पर्यवेक्षक करेंगे. वहीं नामों के ऐलान से पहले ही बीजेपी आलाकमान और प्रदेश संगठन की तरफ से भी नेताओं को हिदायत मिल चुकी है. बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने नसीहत दी है कि कोई भी जिलाध्यक्ष किसी भी बड़े नेता के घर जाकर स्वागत या सत्कार नहीं कराएगा उसे जिला मुख्यालय में ही कार्यभार संभालना होगा. 

मध्य प्रदेश बीजेपी की हुई वर्चुअल बैठक

बताया जा रहा है कि मंगलवार को बात नहीं बनने के बाद बीजेपी के सीनियर नेता वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा और कई मंत्री दिल्ली पहुंचे थे, जहां सभी ने बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की थी. इसी के बाद सूची जारी नहीं करके सीधे नामों का ऐलान करने का फॉर्मूला निकला है. बुधवार को वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मौजूदा जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों और सांसद-विधायकों के साथ एक वर्चुअल बैठक की थी, जिसमें बैठक के बाद बने फॉर्मूले की जानकारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह जैसे बड़े नेताओं के जिलों में मामला फंस गया था. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP के जिलाध्यक्षों पर नया अपडेट, तय हो गए नाम ! इन जिलों में होंगे 2 अध्यक्ष

पार्टी कार्यालय में ही स्वागत 

वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा की तरफ से यह निर्देश दिया गया है कि जो भी जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा उसे सभी को साथ लेकर चलना है, स्वागत समारोह केवल पार्टी कार्यालय में होगा जिलाध्यक्ष को किसी भी बड़े नेता के घर नहीं जाना है. क्योंकि इससे गलत मैसेज जाता है, इसलिए सभी को साथ लेकर चलना है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है. ऐसे में सभी जिलों में ऐलान किया जाएगा, क्योंकि दिल्ली से लिस्ट फाइनल हुई है, ऐसे में अब ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. 

इन जिलों में अभी भी फंसा है मामला 

हालांकि बताया जा रहा है कि बीजेपी में अभी भी कुछ जिलों में मामला फंसा हुआ है. सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में अभी भी सहमति नहीं बन पाई है. क्योंकि यहां सीनियर नेताओं के दावेदार सबसे ज्यादा रेस में दिख रहे थे. हालांकि कुछ जिलों में 2 जिलाध्यक्ष बनाने का फॉर्मूला निकाला है, ऐसे में इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी के संगठन जिले बढ़क 62 हो सकते हैं. फिलहाल बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर सियासी गर्माहट जरूर प्रदेश की राजनीति में देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी का बड़ा अभियान, कांग्रेस ने 10 नेताओं को सौंपी कमान, क्या है प्लान ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news