Amit Shah Midnight Tour: फिर हो रहा है अमित शाह का आधी रात का दौरा, 15 दिन में मध्य प्रदेश की दूसरी ट्रिप
Amit Shah Bhopal Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर भोपाल (Bhopal News) आ रहे हैं. खास बात ये की ये 15 दिन में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) की दूसरी ट्रिप होगी और ये टूर भी रात को होगा. जानिए पूरा टूर प्लान और बैठकों की जानकारी.
Madhya Pradesh News: भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कल यानी 26 जुलाई को भोपाल (Bhopal News) आ रहे हैं. इस दौरान वो बीजेपी की टॉप लीडरशीप के साथ चुनावी मंथन करेंगे. आला नेताओं के साथ बैठक कर वो चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे. इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
तय हो सकते हैं चुनावी मुद्दे
बीते दिन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विन अश्विनी वैष्णव और नरेंद्र सिंह तोमर की तैयार की है. माना जा रहा है इस कार्ययोजना को अमित शाह कल की बैठक में अंतिम रूप दे सकते हैं. इसके साथ ही अलग-अलग समितियों के गठन के लिये तंय किये गए नामों पर भी मुहर लग सकती है. इस दौरे में अमित शाह अपनी पिछली बैठक में दिए गए टास्क की रिपोर्ट भी लेंगे.
MP News: मुर्दे महफूज नहीं! चूहे कुतर रहे शव, ईंटों से फ्रिज बंद कर रहा बहरा सिस्टम
समितियों की बैठक में बनेगी कार्ययोजना
बताया जा रहा है विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई समितियां जिसमें इंटरनेट मीडिया, विज्ञापन, क्रिएशन, काल सेंटर, चुनाव आयोग प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, प्रवास व्यवस्था संबंधी समिति हैं. इनमें 4 से लेकर 13 तक सदस्य है. अमित शाह इनके साथ भी बैठक करेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में भाजपा की दिशा क्या होगी, मुद्दे क्या होंगे और नारे क्या होंगे, इसकी भी कार्ययोजना बनाई जा सकती है.
15 दिन में मध्य प्रदेश की दूसरी ट्रिप
केंद्रीय गृह मंत्री की ये 15 दिन में मध्य प्रदेश की दूसरी ट्रिप है. खास बात ये की ये दौरा भी रात में होने जा रहा है. शाह नई दिल्ली से 26 जुलाई को शाम 7.40 बजे भोपाल पहुंचेंगे. रात 8 बजे बीजेपी ऑफिस (BJP Office) पहुंचेंगे जहां सभी नेता मौजूद होंगे. बैठक रात को 11:35 बजे तक चलेगी. इसके बाद वो रात्रि विश्राम के लिए होटल ताज पहुंचेंगे. 27 जुलाई को सुबह 10:30 बजे वो भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. सबसे खास बात की ये शाह का 15 दिनों में दूसरा दौरा है.
Snakes Spa: इस स्पा में सांप करते हैं मसाज, मालिश के लिए पहुंचते हैं कई लोग; देखें वीडियो