भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के अमरकंटक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमरकंटक, मध्य प्रदेश के ''इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय'' के शैक्षणिक आवासीय भवन एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि उपज गृह का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आए हैं, मुझे बहुत खुशी है कि विश्वविद्यालय ने इसके इंप्लीमेंटेशन के लिए काम शुरू कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृहमंत्री ने दी बधाई 
गृहमंत्री अमित शाह ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक आवासीय भवन एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि उपज गृह का लोकार्पण करते हुए कहा कि ''आजादी से पहले और बाद में भी हमारे यहां अनेक प्रकार के जनजातीय कानून परंपरा से बने हैं, उन्हें शोध का विषय बनाना चाहिए, स्वतंत्रता के लिए जनजातीय भाइयों ने अपना बहुत योगदान दिया है. इस विषय पर शोध के लिए विशेष कार्य विश्वविद्यालय को करना चाहिए. 2013-14 में भारत सरकार का जनजातीय उपयोजना में परिव्यय 21 हजार करोड़ था. आज आठ साल के बाद इसे 4 गुना बढ़ाकर 86 हजार करोड़ कर दिया गया है, जिसका फायदा सभी को मिलेगा.''


जनजातीय परिवारों को मिल रहा लाभ 
अमित शाह ने कहा कि ''सरकार की योजनाओं का लाभ जनजातीय परिवारों को मिल रहा है, हर घर नल की योजना में 1.28 करोड़ जनजातीय परिवारों को पानी पहुंचा दिया गया है, 1.45 करोड़ घरों में शौचालय बना दिया गया है, 82 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दे दिया गया है. आवास योजना में 38 लाख से ज्यादा भाइयों-बहनों को आवास का लाभ दिया गया है.''


सीएम शिवराज ने किया अमित शाह का स्वागत 
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''वह विश्वविद्यालय परिवार और मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से हृदय से स्वागत करता हूं, मध्यप्रदेश में 21 प्रतिशत जनजातीय आबादी निवास करती है, जनजातीय समुदाय का गौरवशाली, वैभवशाली इतिहास रहा है. हमारे देश की आजादी में भी जनजातीय भाई-बहनों का अभूतपूर्व योगदान रहा है,  भगवान बिरसा मुंडा, जननायक टंट्या भील, भीमा नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह जैसे अनेक नायकों ने राष्ट्र के गौरव के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. इंदिरा गांधी जनजातीय राष्ट्रीय विवि को बधाई देता हूं, जहां जनजातीय कला, संस्कृति एवं परंपरा को प्रवाहमान बनाए रखने के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं.''


शिक्षा के माध्यम से होगा क्रांतिकारी बदलाव 
मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मुझे विश्वास है कि विश्वविद्यालय, शिक्षा के माध्यम से हमारे जनजातीय बेटे-बेटियों के जीवन में एक क्रांतिकारी बदलाव लायेगा. आप अपने पुनीत ध्येय में सफल हों, इसके लिए शुभकामनाएं देता हूं. मुझे यह बताते हुए भी अत्यंत प्रसन्नता है कि इस विश्वविद्यालय में भारत सरकार की केंद्रीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी आयामों को उन की मूल भावना के साथ क्रियान्वित किया जा चुका है. इसके लिए मैं विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देता हूं.''


ये भी पढ़ेंः बीजेपी ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की सूची, जानें कहां से किसे मिला टिकट


WATCH LIVE TV