MP Assembly Election: आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से घट रहे घटनाक्रम के कारण शिवराज सरकार के खिलाफ एंटी कंबेंसी का महौल बनने लगा है. इससे लड़ने के लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अब अपने हाथों में कमाल ले रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में 5 अलग-अगल जनआशीर्वाद यात्रा निकालने का फैसला लिया है. इसे गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. यात्राओं का समागम भोपाल में होगा जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है यात्राओं का विवरण
यात्रा क्रमांक 1- विंध्य संभाग के चित्रकूट से 3 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे
यात्रा क्रमांक 2- महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ भी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे
यात्रा क्रमांक 3- इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर से प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे
यात्रा क्रमांक 4- उज्जैन संभाग के नीमच से 4 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे
यात्रा क्रमांक 5- ग्वालियर ,चंबल संभाग के श्योपुर से 6 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे


खतरे में जिंदगी! खाने-पीने की ये चीजें खून में मिला रही हैं प्लास्टिक



भोपाल में होगा समागम
यह पांचों जनआशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 10 हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय करेंगी. इस दौरान 678 रथ सभाएं, 211 बड़ी सभाएं होंगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को इन पांचों यात्राओं का समागम भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा, जिसमें 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.


BJP की यात्राओं पर कमलनाथ का तंज
मध्य प्रदेश में होने वाली बीजेपी की 5 यात्राओं पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया '2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था. आशीर्वाद की जगह दिया था अभिशाप, जिसके चलते आधे में ही यात्रा बंद करनी पड़ी थी. इस बार दिल्ली के शाह ने यात्रा को पांच भागों में बांटकर कर इसका पंचनामा कर दिया है. जन आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है. जनता अब इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी.


वायरल हुआ सपना चौधरी का नाइट वीडियो, स्टेप देख मदमस्त हुए फैन