महेंद्र दुबे/दमोह: एक तरफ जहां दिन रात मंडियो में वक़्त गुजार कर अपनी फसल बेचने किसान परेशान हैं, वहीं अनाज माफिया और व्यापारी खुला खेल कर रहे हैं. आलम यह है कि किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए दिन-रात लाइन में मंडी में अनाज बेच पा रहा है, तो वहीं माफिया और व्यापारियों का अनाज धड़ल्ले से कृषि उपज मंडियों में बिक रहा है. इस बात का खुलासा दमोह जिले के जबेरा में हुई कार्रवाई के बाद हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दमोह जिले के जबेरा में कृषि उपज मंडी की उड़नदस्ता टीम ने गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिनभर की छापेमार कार्रवाई के बाद सात ट्रक जब्त किए हैं. जिनमें धान उड़द और बटरी की फसलें थी. उड़नदस्ता टीम ने छापेमारी में पाया कि व्यापारियों का जमा माल मंडियों में लाकर बेचा जा रहा है और इस कालाबाजारी में मंडी टैक्स की चोरी भी हो रही है. फिलहाल जब्त किए गए अनाज और ट्रक पर जुर्माना लगाया गया है, वहीं इस कार्रवाई ने अनाज माफिया के सक्रिय होने की गवाही भी दी है.


सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, कोरोना और खाद मुद्दे पर समीक्षा


मामले में जबेरा कृषि उपज मंडी के सचिव मेहपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम की नजर ऐसे अनाज माफियाओं पर है और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. फिलहाल हजारों का जुर्माना लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं.


WATCH LIVE TV