Miracle: मां बनने का सपना टूटा.. फिर हुआ चमत्कार, बच्चे के जन्म से 4 घंटे पहले पता चला कि वो प्रेगनेंट है
Advertisement
trendingNow12594341

Miracle: मां बनने का सपना टूटा.. फिर हुआ चमत्कार, बच्चे के जन्म से 4 घंटे पहले पता चला कि वो प्रेगनेंट है

Miracle Pregnancy: कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है कि बार-बार देखने या सुनने के बाद भी अपनी किस्मत और आंखों पर यकीन नहीं है. चीन के झेजियांग प्रांत में भी एक ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला है.

Miracle: मां बनने का सपना टूटा.. फिर हुआ चमत्कार, बच्चे के जन्म से 4 घंटे पहले पता चला कि वो प्रेगनेंट है

Miracle Pregnancy: कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है कि बार-बार देखने या सुनने के बाद भी अपनी किस्मत और आंखों पर यकीन नहीं है. चीन के झेजियांग प्रांत में भी एक ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला है. यहां की रहने वाली 36 साल की महिला के साथ जो हुआ.. वह किसी अजूबे से कम नहीं था. लंबे समय से मां बनने का सपना देख रही इस महिला को तब सबसे बड़ी खुशी मिली, जब उसे पता चला कि वह प्रेगनेंट है. हैरानी करने वाली बात यह है कि यह खबर उसे बच्चे के जन्म से महज चार घंटे पहले मिली. आइये आपको बताते हैं इस रोचक मामले के बारे में..

सालों की कोशिशें नाकाम

34 साल की गोंग और उनके पति ने मां-बाप बनने के लिए हर संभव कोशिश की. उन्होंने इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) जैसी आधुनिक तकनीकों का भी सहारा लिया. लेकिन डॉक्टरों ने गोंग को सलाह दी कि पहले उन्हें अपना वजन कम करना होगा. लगातार कोशिशों के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो गोंग ने मान लिया कि अब उनका मां बनने का सपना अधूरा ही रहेगा.

अचानक बिगड़ी तबीयत

पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में गोंग को एक दिन अपने हाथ में सुन्नपन महसूस हुआ. इस समस्या को समझने के लिए वह एक छोटे से क्लीनिक गईं. वहां उनकी ब्लड प्रेशर की जांच की गई.. जो खतरनाक रूप से ज्यादा निकला. डॉक्टर ने बातचीत के दौरान पाया कि गोंग की मासिक साइकिल भी कई महीनों से बंद थी. उन्होंने तुरंत गोंग को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी.

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से चमत्कार का खुलासा

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ने बताया कि वह किसी जादू से कम नहीं था. रिपोर्ट में पता चला कि गोंग गर्भवती हैं और उनके गर्भ में 8.5 महीने का स्वस्थ भ्रूण है. जिसका वजन लगभग 2 किलोग्राम था. यह खबर सुनकर गोंग और उनके पति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गोंग का ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा था. जिससे उनकी और बच्चे की जान को खतरा हो सकता था. डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी का फैसला लिया. रिपोर्ट के चार घंटे के भीतर गोंग ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

खुशहाल जीवन की नई शुरुआत

आज गोंग का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उनका परिवार इस अप्रत्याशित खुशी का जश्न मना रहा है. गोंग का यह अनुभव इस बात का सबूत है कि जिंदगी कभी-कभी सबसे बड़ी खुशियां सबसे अनपेक्षित समय पर देती है. गोंग के साथ जो हुआ.. उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि किस्मत कब, कहां और कैसे करवट ले ले.. कोई नहीं जानता.

Trending news