MP के इस जिले में आटे में लिपटे मिले बम, मामला जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में आटे में लिपटे देशी बम मिलने से हड़कंप मच गया. बम रखने के पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है.
मध्य प्रदेश के सागर जिले में कुछ ऐसा हुआ जिससे हड़कंप मच गया. क्योंकि यहां आटे में लिपटे हुए देशी बम मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में लगातार इस तरह के मामले आने के बाद पुलिस अलर्ट हुई और इसका पता लगाया गया. क्योंकि देशी बम की जानकारी से आम लोग भी हैरान रह गए. क्योंकि एक दो नहीं बल्कि पूरे 15 गोले ऐसे मिले थे, जहां आटे में बम रखा गया था.
गौवंश मिला था घायल
दरअसल, सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लोगों ने दो गौ वंश को घायल पड़ा देखा तो इसकी सूचना गो रक्षा दल को दी. गौ रक्षा दल के लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो दोनो गायों के जबड़े फटे हुए थे, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई और जब पुलिस यहां पहुंची तो जो मिला उससे हड़कंप मच गया. यहां आसपास आटे में लपेट कर देशी बम और विस्फोटक डाला गया था, मतलब आटे के भीतर देशी बम छिपे हुए थे. जानवर इसे आटा समझकर मुंह में दबाते और ये विस्फोटक फट जाता और इसी वजह से गाय बुरी तरह से घायल हो जाती हैं.
ये भी पढ़ेंः MP के सागर में फिर दिखी पोस्टर पॉलिटिक्स, पहले लगे थे 2 बाहर आते ही दिखे 8 कटआउट
सागर शहर के आसपास मिले 15 गोले
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अब तक पंद्रह ऐसे गोले मिले हैं, जहां बम में आटा लपेटा गया था, सभी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गौ रक्षा दल के सदस्य और पुलिस अभी भी आसपास के इलाकों में कचरें के ढेरों पर ऐसे विस्फोटक की तलाश में जुटे हैं. लेकिन लोगों में हड़कंप की स्थिति भी है क्योंकि यह समझ से बाहर है कि जानवरों की जिंदगी से इस तरह खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है. क्योंकि इन बमों से इंसानों को भी नुकसान हो सकता था.
इस मामले में गौ रक्षा दल के संयोजक आशीष दुबे के मुताबिक उनकी टीम ऐसे गोलों पर नजर बनाए हुए है, वहीं पुलिस को भी इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए ये बड़ी साजिश भी हो सकती है और जानलेवा भी. फिलहाल दो घायल गायों को इलाज किया जा रहा है, वहीं पुलिस ने भी इस मामले को संवेदनशील बताया है. पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है. क्योंकि शहर के लिहाज से यह मामला बड़ा माना जा रहा है.
सागर से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः नियम से खिलवाड़ करना पड़ा भारी; SP ने किया दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!