MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में दो पुलिस कर्मियों को नियम का पालन न करना भारी पड़ गया है. बता दें कि पुलिस कर्मी बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे थे, जिसे देखने के बाद SP ने दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में कानून से खिलवाड़ करना दो पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया है. बता दें कि दो पुलिस कर्मी बिना हेलमेट की बाइक चला रहे थे, जिन्हें देखने के बाद एसपी ने दोनों को को सस्पेंड कर दिया है. बीते एक महीने पहले झाबुआ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने पुलिसकर्मियों के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य किया था, इसके कुछ दिन बाद कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के लिए भी ये नियम लागू किया गया था. ऐसे में नियम न पालन करने पर दो पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है.
हेलमेट पहनना हुआ अनिवार्य
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बीते एक महीने पहले झाबुआ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने पुलिसकर्मियों के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया था. इसके कुछ दिन बाद कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के लिए भी ये नियम लागू किया गया था, इसको लागू करने का मुख्य उद्देश्य था की जो लोगों को यातायात नियम बता रहे हैं पहले वह इसका पालन करें.
हालांकि दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने बगैर हेलमेट बाइक चलाते हुए देख लिया और दोनों पुलिस की वर्दी में थे, इसके चलते दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी झाबुआ कोतवाली में पदस्थ है और दूसरा वाहनों की व्यवस्था देखने वाले विभाग (एमटी) का ड्राइवर है, एसपी शुक्ल ने बताया, हेलमेट पहनने का नियम सभी पुलिसकर्मियों के लिए है.
हम अगर खुद नियमों का पालन करेंगे तो किसी अन्य से ऐसा करने के लिए कह पाएंगे, झाबुआ एसपी की इस कार्यवाही से अब आमजन से लेकर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी में भी एक संदेश जाएगा कि नियम सबके लिए समान है, इसलिए हेलमेट पहनिए सुरक्षित रहिए. हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटना होने पर लोग सुरक्षित हो जाते हैं, ऐसे में लगातार ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रहा है ताकि दुर्घटना के बाद भी लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!