Anuppur News: बंदूक वाले विवाद के बाद लाइम लाइट में आए कांग्रेस विधायक सुनील सराफ एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार वो पुलिस की नोटिस के बाद अपनी रिवाल्वर जमा कराने के लिए थाने पहुंचे, लेकिन उसे जमा कराने से पहले कुछ ऐसा किया की फिर उनका वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, सराफ में कोतमा थाने में समर्थकों के साथ पहुंचकर लाइसेंसी रिवाल्वर और टिकिया फोडने वाली बंदूक पुलिस के हवाले कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतमा पुलिस ने दिया था नोटिस
कोतमा पुलिस ने सुनील सराफ के विरुद्ध शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद धारा 336,25(9)का मामला दर्ज किया था. बाद में उनका रिवाल्वर जब्त करने कोतमा पुलिस भोपाल पहुंची थी. लेकिन, सुनील सराफ वहां नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने घर में नोटिस जस्पा कर उन्हें 7 जनवरी तक थाने में पेश होकर हथियार जमा कराने के लिए कहा था.


VIDEO: नलजल योजना को लगा पलीता, परेशान लोग कर रहे जल के लिए 'जाम'


टिकिया फोड़ ट्रेलर भी दिखाया
पुलिस के नोटिस पर सुनील सराफ कोतमा थाने में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अपने साथ टिकिया फोडने वाली बंदूक भी ले रखी थी. इस का ट्रेलर दिखाकर उन्होंने वायरल वीडियो को फर्जी बताया और दोनों रिवाल्वर (असली और नकली) पुलिस के हलाले कर दिया.


भाजपा मुझे फंसाना चाह रही है- सराफ
थाने में पहुंचने के बाद पुलिस ने हथियार जमाकर उनके बयान लिए. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे. कार्रवाई होने के बाद विधायक सुनील सराफ ने कहा मैंने टिकिया फोड़ी थी. भाजपा सरकार मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता सब जानती है. वह जबाब चुनाव में जरूर देगी.


VIDEO: चुनावी विवाद में 20 मिनट तक चले पत्थर, वीडियो ऐसा की हो गया वायरल


भालूमाडा में हवाई फायर
इधर सराफ का मामला शांत हो नहीं रहा उधर इलाके से एक हवाई फायर का और वीडियो सामने आया है. वीडियो भालूमाडा थाना अंतर्गत सार्वजनिक जमीन में कब्जे को लेकर विवाद का है. जानकारी के अनुसार, बसंत सिंह ने थाना पहुंच लिखित शिकायत कराई है. उसने बताया कि उसके घर के सामने खाली पड़ी सार्वजनिक जगह पर फैजान सफी द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था. मना करने पर वो मारने की धमकी देने लगा और हवाई फायर भी की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.