प्रमोद शर्मा/भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि इस प्लांट में रोजाना 550 मीट्रिक टन गीले कचरे का निपटान किया जाएगा. यह प्लांट ना सिर्फ देश का बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित इस बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण पीएम मोदी दोपहर 12 बजे वर्चुअली करेंगे. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आदि नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे. 


सौर उर्जा से चलेगा पूरा प्लांट
अभी प्लांट को चलाने के लिए रोजाना 18 यूनिट बिजली लगेगी. शुरुआत में कुल बिजली खपत में से 20 फीसदी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा. वहीं आने वाले एक से डेढ़ साल में इस पूरे प्लांट को सौर ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य रखा गया है. 


कचरे से चलेंगी 400 बसें
इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि इस प्लांट से बनने वाली सीएनजी से करीब 400 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. 100 एकड़ में फैले ट्रेंचिंग ग्राउंड का नया नाम वेस्ट प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एरिया होगा. प्लांट में 550 मीट्रिक टन गीले कचरे से 17 हजार 500 किलो सीएनजी गैस और 100 टन उच्च गुणवत्ता की ऑर्गेनिक कम्पोस्ट खाद का उत्पादन होगा.


इस प्लांट उत्पादित होने वाली कुल गैस में से 50 फीसदी गैस नगर निगम, इंदौर लोक परिवहन द्वारा इस्तेमाल की जाएगी. वहीं 50 फीसदी गैस विभिन्न उद्यो एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बेची जाएगी.