भोपाल/प्रमोद शर्मा: मध्य प्रदेश BJP के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अचानक बैठक की. इस मीटिंग में आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) को लेकर रणनीति तय की गई. प्रदेश की राजनैतिक परिस्तिथियों का विश्लेषण हुआ. इसके अलावा BJP की विजय की रणनीति पर भी मंथन हुआ, जिसके बाद बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक में राज्य में 'विजय संकल्प अभियान' शुरू करने का फैसला लिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित शाह ने किया एलान
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एलान किया है मध्य प्रदेश में विजय संकल्प अभियान की शुरुआत होगी. आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए BJP एक सूत्री रणनीति के साथ विजय संकल्प अभियान की शुरुआत करेगी. 


CM शिवराज ने किया स्वागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करने के लिए CM शिवराज सिंह चौहान स्टेट हैंगर पहुंचे. यहां स्वागत करने के बाद शाह BJP ऑफिस पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. जानकारी के मुताबिक इस दौरान 15 वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिसमें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिव प्रकाश, मुरलीधर राव, अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा के नाम शामिल हैं. 



सिंधिया ने मचा दी खलबली
अमित शाह की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 6 मंत्रियों के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंच गए.उनकी आधे घंटे की मुलाकात को लेकर सियासी खलबली मच गई. सिंधिया के साथ मंत्री गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, राजवर्धन दत्तीगांव और गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद थे. ऐसे में सियासी बाजार गर्म हो गया.