PM मोदी ने जो बाइडेन की पत्नी को दिया पूरी दुनिया में सबसे महंगा गिफ्ट, जानें टॉप 5 में और कौन-कौन नेता रहे
Advertisement
trendingNow12585879

PM मोदी ने जो बाइडेन की पत्नी को दिया पूरी दुनिया में सबसे महंगा गिफ्ट, जानें टॉप 5 में और कौन-कौन नेता रहे

Jill Biden received the most expensive gift from PM Modi: अमेरिका में सत्ता बदलने वाली है. एक तरफ जो बाइडेन कुछ दिनों बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हो जाएंगे और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हो जाएंगे. इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि भारत के पीएम मोदी ने जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन को पूरी दुनिया में सबसे महंगा ‌तोहफा दिया था. तो जानें और किस नेता ने कितनी लागत का दिया ‌गिफ्ट.

 

PM मोदी ने जो बाइडेन की पत्नी को दिया पूरी दुनिया में सबसे महंगा गिफ्ट, जानें टॉप 5 में और कौन-कौन नेता रहे

PM Narendra Modi Gift Jill Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन औ उनकी पत्नी जिल बाइडेन को 2023 में विदेशी नेताओं ने हजारों डॉलर के तोहफे दिए थे. जिसका लेखा-जोखा अब सामने आया है. जिसमें भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का दिया हुआ तोहफा सबसे महंगा था. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें सालों का लेखा-जोखा दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है.

जो बाइडेन की पत्नी को मिला सबसे महंगा गिफ्ट
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले, जिनमें सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिल बाइडन को दिया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा है. मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है. मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, मोदी द्वारा भेंट किया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में रखा गया है जबकि राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला को मिले अन्य उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं.

देखें दुनिया की और नेताओं की लिस्ट, जिन्होंने जो बाइडेन की पत्नी को दिया महंगा गिफ्ट
पीएम मोदी-
20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा

अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत-14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रोच’

मिस्र के राष्ट्रपति और प्रथम महिला-  4,510 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रेसलेट’, ब्रोच और फोटो एल्बम 

 जो बाइडेन को मिले महंगे गिफ्टों की लिस्ट:-
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को स्वयं कई महंगे उपहार मिले. इनमें दक्षिण कोरिया के वर्तमान में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल ने सबसे महंगा उपहार दिया.

राष्ट्रपति यून सुक येओल- 7,100 अमेरिकी डॉलर का एक फोटो एल्बम

मंगोलियाई प्रधानमंत्री- 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति

ब्रुनेई के सुल्तान- 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा

इजराइल के राष्ट्रपति- 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की- 2,400 अमेरिकी डॉलर का कोलाज शामिल

संघीय कानून के अनुसार कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक है. इनपुट भाषा से

Trending news