MP Assembly Election 2023: इंदौर। अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी वक्त आदर्श आचार संहित लग सकती है. इससे पहले नेता बिना हिसाब वाले खर्च में लगे हुए हैं. बीजेपी के टिकट का ऐलान होने के बाद अब प्रत्याशी अपना प्रचार कर रहे हैं. इस बीच नेताओं को कभी समर्थकों से तो कभी विपक्ष से नए नाम और संज्ञा मिल रही हैं. ऐसा ही कुछ एक नाम इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को मिला है. मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने सीएम शिवराज को मामा बताते हुए विजयवर्गीय को चाचा बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रचार में पहुंचे कॉमेडियन एहसान कुरैशी
मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट हो चुकी इंदौर विधानसभा क्रमांक एक से बीजेपी उम्मीदवार और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. सोमवार को उनका प्रचार करने के लिए मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी भी इंदौर पहुंचे. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के लिए चुनाव प्रचार किया और इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गी की जोड़ी को मामा और चाचा की जोड़ी बताया.


Vitamin-D का Diabetes कनेक्शन Blood Sugar के लिए कितना खतरनाक



 चाचा और मामा की जोड़ी
एहसान कुरैशी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय की जोड़ी चाचा और मामा की जोड़ी है, जो कि प्रदेश में गजब ढा रही है. एहसान कुरैशी ने अपने कॉमेडी भरे अंदाज में लोगों को जमकर हंसाया और कैलाश विजयवर्गीय को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दे डाली. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लोग कैलाश विजयवर्गीय को देवानंद समझ रहे थे. लेकिन, यह दबंग के सलमान खान निकले.


कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा
बीजेपी प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव (भारतीय जनता पार्टी) कैलाश विजयवर्गीय ने भी मंच से संबोधन दिया और कहा कि इंदौर-1 नंबर विधानसभा क्षेत्र में विकास रुका हुआ है. यहां कोई बड़ा कॉलेज नहीं है. अस्पताल है तो वहां की व्यवस्थाएं खराब है. क्योंकि अब सबको सही किया जाएगा. इंदौर-1 का विकास अब सही रास्ते पर आएगा. इलाके के लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी.


7 दिन में के लिए कमाल रात में पुरुषों को खाना चाहिए ये 8 बीज