प्रमोद शर्मा/भोपाल: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.प्रदेश में चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था में कोई चूक न हो जाए इसके लिए मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पुलिस विभाग के साथ मीटिंग की. इस बैठक में उन्होंने अहम पहलूओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दर्ज प्रकारणों के निराकरण की हुई समीक्षा
निर्वाचन सदन, भोपाल में आयोजित हुई इस बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में पुलिस विभाग की तैयारी संबंधी जानकारी ली. इसके अलावा साल 2018 में विधानसभा चुनाव और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुए प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की. 


ये भी पढ़ें- MP Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के बढ़े भाव, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट


दिए अहम निर्देश 
CEO अनुपम राजन ने पुलिस विभाग को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कानून-व्यवस्था की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा पुलिस पोर्टल को दुरूस्त करने और जिलों से समय पर जानकारी प्राप्त हो इसके लिए जिलों में पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए. CEO ने  निर्वाचन की घोषणा से पहले कानून-व्यवस्था की साप्ताहिक जानकारी उपलब्ध कराने और जिन प्रकरणों का निराकरण हो चुका है उनकी जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.


2018 विधानसभा चुनाव में दर्ज हुए थे इतने मामले 
साल 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान 1244 प्रकरण दर्ज हुए थे. इनमें से 1078 मामलों का अभियोग पत्र कोर्ट में पेश किया गया था, जिनमें से 577 प्रकरणों का निराकरण और 163 प्रकरणों का खात्मा दर्ज किया गया है. वर्तमान में 3 प्रकरण पुलिस विवेचना में हैं.


ये भी पढ़ें- 3 May Rashifal: सिंह, तुला और मीन वालों को गणपति देंगे आशीर्वाद, इन्हें मिलेगी तरक्की, पढ़ें अपना राशिफल


2019 लोकसभा चुनाव में दर्ज हुए थे इतने मामले
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 731 प्रकरण दर्ज किए गए थे. इनमें से 608 प्रकरणों का अभियोग पत्र कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट की ओर से 383 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जबकि 114 प्रकरणों का पुलिस ने खात्मा दर्ज किया है. वर्तमान में पुलिस 9 प्रकरणों की जांच कर रही है.