Vastu Shastra of Broom: हम सभी के घर में सफाई के लिए नियमित सुबह-शाम झाड़ू लगाई जाती है. मान्यता है कि झाड़ू में लक्ष्मी जी का वास होता है. क्योंकि झाड़ू हमारे घर के नकारात्मक ऊर्जा यानी गंदगी को बाहर निकालती है. अक्सर हम झाड़ू पुरानी हो जाती है तो नई झाड़ू खरीद लाते हैं, लेकिन पुरानी झाड़ू को भी घर पर ही रखते हैं, जिससे घर में दरिद्रता का वास होता है. वास्तु शास्त्र में झाड़ू का विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्र की मानें तो जो व्यक्ति झाड़ू से संबंधित कुछ बातों का अनदेखा कर देता है, उसके घर में कभी तरक्की नहीं होती है. वहीं जो व्यक्ति झाड़ू के इन नियमों का पालन करता है, उसे रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में झाड़ू को लेकर न करें ये गलती
. घर में टूटी या पुरानी झाड़ू को रखने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर में कंगाली आती है. 
. घर की पुरानी झाड़ू को शनिवार या अमावस्या के दिन हटाने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
. घर में रखी पुरानी झाड़ू को गुरुवार, शुक्रवार और एकादशी तिथि को नहीं फेंकना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं.
. पुरानी झाड़ू को उस स्थान पर ही फेंके जहां किसी का पैर न पड़े.
. पुरानी झाड़ू को कभी जलाना नहीं चाहिए.


इस दिन खरीदे नई झाड़ू
. कृष्ण पक्ष के मंगलवार, शनिवार या अमावस्या के दिन नई झाड़ू खरीदना शुभ होता है और लक्ष्मी का वास होता है.
. नई झाड़ू शुक्ल पक्ष में गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए, ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है.


इस दिशा में न रखें झाड़ू
. झाड़ू को कभी भी ईशान-कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से धन का आवग बंद हो जाता है.
. झाड़ू को कभी भी ऐसे जगह नहीं रखना चाहिए जहां पर पैर से लगे.
. झाड़ू को हमेशा दूसरों की नजर से छिपाकर रखना चाहिए.
. झाड़ू को किचन और बेडरुम में नहीं रखने से बचना चाहिए.
. झाड़ू को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में झाड़ू रखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.


ये भी पढ़ेंः Lal kitab Upay: लाल किताब के ये चमत्कारी उपाय, जगा देगी सोई हुई किस्मत
 
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न लेखों और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)