Name Astrology Tips girls: हिन्दू धर्म में बच्चों के नामकरण का बड़ा महत्व है. इनका नाम संस्कार किया जाता है और पंडित ग्रह नक्षत्र के हिसाब से इनका नाम रखने का सुझाव देता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार किसी के नाम का पहला अक्षर उसके बारे में बहुत कुछ बताता है. इन नाम से शुरू होने वाली लड़कियों की किस्मत बहुत अच्छी होती है और इनको कभी धन से जुड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. ये लड़कियां जिस घर में रहती है और शादी के बाद जहां भी जाती है. वो घर सुख समृद्धि से भरा रहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A अक्षरः इस नाम की लड़कियों का स्वभाव अच्छा होता है और ये अपने स्वभाव से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. ये लड़कियां काफी किस्मत वाली होती हैं और ये लड़कियां जिस घर में शादी करके जाती है वहां कभी पैसों की कमी नहीं होती है. बता दें कि A नाम की लड़कियां जो काम करना ठान लेती हैं उसे करके ही मानती हैं. 


C अक्षरः जिन लड़कियों का नाम सी अक्षर से शुरू होता है. वे लड़कियां काफी खुशमिजाज होती है. ये लड़कियां भीड़ से अलग हटकर चलती है और अपना अलग मुकाम हासिल करती है. ये लड़कियां जिस घर में कदम रखती है. उस घर की किस्मत को चमका देती है. 


L अक्षरः एल नाम की लड़कियों को सभी तरह की सुख सुविधाओं का लाभ मिलता है और इनका जीवन आनंद से भरा होता है. इस नाम की लड़कियां अपने परिवार को साथ लेकर चलती हैं. साथ ही इनका करियर भी खूब तरक्की करता है. 


K अक्षरः जिन लड़कियों का नाम के अक्षर से शरू होता है. वे लड़कियां काफी लकी मानी जाती है. उनकी शादी के बाद ससुराल वालों की किस्मत चमक जाती है और वहां कभी धन की कमी नहीं होती है. इन लड़कियों का जीवन खुशियों से भरा रहता है.


Disclaimer: ये सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि zeemedia किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.