Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश (MP News) के छतरपुर (Chhatarpur News) जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham News) की बात करें तो पिछले कई महीनों से पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में हैं. बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की बिहार में कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं इस बीच बाबा ने भीड़ को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने नेताओं की खोली पोल
कथावाचक बाबा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर नेताओं की पोल खोलते हुए लिखा कि- बिहार पटना में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा..पटना में हमारे सरकार ने गर्दा उड़ाकर रखा है..जितनी भीड़ नेता- अभिनेता की पैसे देकर बस बुक करने में नहीं आती उससे दोगुनी तो यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है. सनातन की ऐसी अलग बिरले ही मिलती है. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने इस ट्वीट से पीएम समेत अन्य नेताओं के कार्यक्रम में भीड़ की पोल खोली है.


पोस्ट को लेकर यूजर्स बोले बाबा में घमंड आ गया है
बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिहार में भीड़ देख कर बाबा के सिर पर भीड़ का घमंड चढ़ गया है. बाबा ये भूल गए कि समय बड़ा बलवान है. इस भीड़ के पीछे बीजेपी का ही हाथ है.


यह भी पढ़ें:  MP News: बागेश्वर धाम से अलग-अलग जगहों के 21 लोग लापता! अभी भी एक दर्जन मिसिंग


कुछ दिनों पहले बागेश्वर धाम से 21 लोग हुए थे लापता 
कुछ दिनों पहले बागेश्वर धाम को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. बता दें कि बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव से अलग-अलग जगहों के 21 लोग लापता हो गए थे. वहीं  इसको लेकर पुलिस का कहना है कि धाम में लाखों लोगों के आने और भारी भीड़ के चलते जो लोग लापता हुए हैं, पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी है.बमीठा थाना क्षेत्र मे आने वाले गढ़ा गांव के इस स्थान से चार महीने में अलग-अलग स्थानों के 21 लोग गायब हो चुके हैं.