Maha Shivaratri: उज्जैन। मार्च में शिव भक्तों का सबसे बड़ा त्यौहार महाशिवरात्रि आने वाली है. इसके लिए भक्त अभी से तैयारी और प्लानिंग में लगे हैं. लेकिन, बाबा महाकाल की नगरी में इसे लेकर खास तैयारी चल रही है. प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है और लगातार बैठकें हो रहे हैं. गुरुवार को भी कलेक्टर ने इस संबंध में बैठक ली और अधिकारियों को तैयारी के संबंध में निर्देशित किया कि किस तरह से 29 फरवरी से 9 मार्च तक 10 दिन के शिवरात्री पर्व को मनाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIP पास में बारकोड
महापौर मुकेश टटवाल और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी सचिन शर्मा की अध्यक्षता में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई. पर्व के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस बार VIP पास में बारकोड दिए जाने की बात कही गई. मंदिर के आसपास ठेले आदि की दुकानें हटाई जाएगी. श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हों इस बात का खास ध्यान रखने को कहा गया है.


- महाकालेश्वर मंदिर में 29 फरवरी से 9 मार्च तक शिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा
- प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक भगवान महाकाल का विशेष पूजन किया जाएगा
- विशेष पूजन में श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा
- संध्याकाल में भगवान श्री महाकालेश्वर को वस्त्र धारण कराया जाकर विशेष श्रृंगार होगा
- शिववरात्रि पर्व में 9 मार्च को दोपहर में भस्म आरती होगी.
-  09 मार्च को प्रात: सेहरा आरती, सेहरा उतारना, दोपहर 12 से 2 बजे भस्म आरती, दोपहर 2.30 से 3 बजे भोग आरती, भोग आरती उपरांत ब्राह्मण भोज रहेगा
- 09 मार्च को संध्या पूजन तत्पश्चात संध्या आरती के बाद रात्रि 10.30 बजे शयन आरती और रात्रि 11 बजे पट मंगल होंगे


प्रवेश तथा निर्गम व्यवस्था
- मंदिर में आगन्तुक श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था हेतु नृसिंह घाट तिराहे पर स्थित गंगोत्री गार्डन से मंदिर में प्रवेश हेतु द्वार निर्धारित किया जायेगा
- समस्त श्रद्धालु उक्त द्वार से प्रवेश कर चारधाम मंदिर पानी की टंकी वाले मार्ग से त्रिवेणी संग्रहालय की ओर, त्रिवेणी संग्रहालय से नंदी मंडपम, महाकाल लोक, मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फैसिलिटी सेन्टर-1, नवीन टनल, कार्तिक मंडपम, गणेश मंडपम से दर्शन कर सकेंगे
- दर्शन उपरान्त गेट नम्बर-10 तथा आपातकालीन निर्गम द्वार से बड़ा गणेश मंदिर से दाहिनी ओर पुराने अन्नक्षेत्र से हरसिद्धि पाल से हरसिद्धि चौराहा से झालरिया मठ के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे
- भस्म आरती में पंजीयनधारी श्रद्धालुओं के प्रवेश संबंधी व्यवस्था मानसरोवर भवन एवं गेट नम्बर-1 से निर्धारित रहेगी
- विशिष्ट तथा अतिविशिष्ट श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था निर्माल्य द्वार से रहेगी
- पर्व पर वीआईपी, मीडिया तथा पुजारी-पुरोहित का प्रवेश बेगमबाग के वीआईपी गेट से प्रवेश रहेगा


पार्किंग व्यवस्था जानिए
- समस्त वाहनों के लिए कर्कराज पार्किंग तथा दुपहिया व प्रशासनिक वाहनों हेतु कलोता समाज धर्मशाला पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी
-इंदौर से आने वाले वाहनों की पार्किंग रुद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे आदि पर, हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार तथा मन्नत गार्डन पर पार्किंग रहेगी
- देवास, मक्सी, आगर रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान व प्रशांति धाम पार्किंग पर होगी.
- बड़नगर, नागदा रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग मुल्लापुरा उपार्जन केन्द्र, कार्तिक मेला पार्किंग, आदिनाथ जैन पार्किंग, उदासीन अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा पर होगी.


यह भी निर्णय हुए
बैठक में मंदिर परिसर के आसपास की साफ-सफाई, चलित शौचालय, पेयजल, जूता स्टैंड व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पीए सिस्टम व खोया-पाया केंद्र, दिशा सूचक बोर्ड, एलईडी व सीसीटीवी की व्यवस्था, बैरिकेटिंग व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, अस्थाई फायर स्टेशन, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, विद्युत आपूर्ति, खाद्य पदार्थ एवं प्रसाद वितरण सामग्री के परीक्षण की व्यवस्था के बारे में भी दिशा-निर्देश दिये गए.