Dhirendra Shastri Diamond Kissa: मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम (bageshwar dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बात करें तो इन दिनों उनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. आए दिन उनसे जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है. अगर आपने धीरेंद्र शास्त्री को सुना होगा तो आप उनके एक मुस्लिम दोस्त शेख मुबारक के बारे में जरूर जानते होंगे. आज हम आपको धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक अनकहा किस्सा बताएंगे, जिसे उनके मुस्लिम दोस्त शेख मुबारक ने बताया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पन्ना जिले हीरे की तलाश में गए थे धीरेंद्र शास्त्री
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री के दोस्त शेख मुबारक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस वक्त शास्त्री जी की बहन की शादी के लिए पैसे नहीं थे और ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री बहन की शादी के लिए पैसों की व्यवस्था करने में लगे हुए थे. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री और उनके दोस्त शेख मुबारक दोनों पन्ना जिले में हीरे के लिए गए थे. दोनों वहां हीरे की तलाश में निकले थे. मुबारक के अनुसार वे 15 दिनों तक धीरेंद्र शास्त्री साथ पन्ना में हीरे की तलाश कर रहे थे. हालांकि, मुबारक ने ये बात इंटरव्यू में ही नहीं बताई कि हीरा मिला था या नहीं.


धीरेंद्र शास्त्री और शेख मुबारक में गहरी दोस्त
इंटरव्यू में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दोस्त शेख मुबारक ने ये भी बताया था कि वे 15 दिनों तक पन्ना जिले में एक साथ रहे थे और इस दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई और साथ ही उन्हें धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कई बातें पता चलीं.


बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की अपने दोस्त शेख मुबारक से पहली मुलाकात एक चाय की दुकान पर हुई थी और धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक किसी बात को लेकर से उनकी मुबारक से बहस भी हुई थी. हालांकि, बाद में दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए.