HAS Exam Result 2024: वर्कशॉप संचालक का बेटा बना HAS अधिकारी, HAS परीक्षा परिणाम में बिलासपुर के घुमानी निवासी जितेंद्र चंदेल ने हासिल किया तीसरा स्थान.
Trending Photos
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित किये गए हैं. वहीं इस बार HAS परीक्षा परिणाम में बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के तहत गांव घुमानी के जितेंद्र चंदेल ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
गौरलतब है कि इस बार 20 उम्मीदवारों ने HAS परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है, जिनमें 9 उम्मीदवार HAS के लिए चयनित हुए हैं. जबकि 11 उम्मीदवार अन्य पदों के लिए चयनित हुए हैं. बता दें कि जितेंद्र चंदेल ने तीसरी कोशिश में पहले HAS प्री और फिर फाइनल परीक्षा पास कर तीसरा रैंक हासिल किया है.
इससे पहले जितेंद्र दो बार प्री परीक्षा पास करने में असफल रहे थे, जिसके बाद उन्हें तीसरी कोशिश में HAS परीक्षा पास करने के लिए अथाह परिश्रम किया और सफलता हासिल की. वहीं जितेंद्र चंदेल के पिता संतोष चंदेल घुमानी में वर्कशॉप चलाते हैं. जबकि माता कमलेश चंदेल गृहणी है. इसके साथ ही जितेंद्र के दोनों भाई हरीश व अक्षय चंदेल पिता के साथ वर्कशॉप में उनका हाथ बटाते हैं.
जितेंद्र चंदेल की प्रारंभिक शिक्षा स्वामी विवेकानंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल कंदरौर से हुई है. जबकि ग्यारहवीं व बारहवीं की पढ़ाई मिनर्वा पब्लिक स्कूल घुमारवीं से हुई है. इसके बाद बीएससी मेडिकल की शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से की है और उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से एमएससी ज्युलॉजी की डिग्री प्राप्त करने के वर्ष 2020 से बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी कर रहे हैं. वहीं जितेंद्र चंदेल ने पीएचडी के साथ-साथ HAS की तैयारी भी की और वर्ष 2024 HAS परीक्षा में सफलता हासिल की है.
वहीं, जितेंद्र चंदेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकों को दिया है. साथ ही जितेंद्र ने कहा कि अपनी HAS परीक्षा तैयारी के दौरान उन्होंने समाज में निहित कमियों को देख जिन्हें वह HAS अधिकारी बनने के बाद ना केवल दूर करेंगे. बल्कि सरकारी कामकाज में सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे.
साथ ही जितेंद्र चंदेल ने युवाओं से नशे से दूर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करने व अपने जीवन में एक लक्ष्य व प्रेरणा निर्धारित कर उसे पाने के लिए पूरा प्रयास करने पर ही सफलता मिलने की बात कही है. वहीं जितेंद्र चंदेल की इस कामयाबी को लेकर उसके परिजनों में खुशी का माहौल है और उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
बता दें, जितेंद्र चंदेल को बधाई देने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने भी इस उपलब्धि को पूरे घुमारवीं क्षेत्र के लिए गौरवान्वित बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर