MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में अब सनातन मुद्दे की एंट्री हो गई है. श्योपुर में राम कथा करने पहुंचे प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य ने सनातन को खत्म करने वाले लोगों को जवाब न देने वाले इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने चार पीठों के शंकराचार्यों की धर्म पर संकट खड़ा करने बालों के बयानों पर खामोशी को लेकर पीठ की गद्दी पर न चढ़ने की बड़ी बात भी कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के सत्ता के संग्राम में बीजेपी एक ओर जहां देश में सनातन को खत्म करने वाले लोगों के बयानों को लेकर चुनावी मैदान पर कांग्रेस और उसके साथी दलों पर आक्रामक हो रही है तो वहीं दूसरी ओर एमपी के चुनाव में कथा वाचक संतो ने भी सनातन का विरोध करने वाले दलों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. सनातन को खत्म करने वाली सोच पर प्रसिद्ध कथा वाचक संत जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने एमपी के चुनाव में सनातन की एंट्री करवा दी है.


क्या बोले रामभद्रचार्य?
श्योपुर के गसवानी इलाके के कोठरी हनुमान मंदिर में चल रही राम कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने एक बार फिर से सनातन को खत्म करने वाले लोगों के बयानों पर तीखा हमला बोला. राम कथा करने के दौरान रामभद्राचार्य ने सनातन को खत्म करने वाले लोगों को दो टूक चेतावनी देते हुए समझाइश भी दे डाली. सनातन विरोधी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के मंत्री बेटे उदय निधि स्टालिन को पापी राक्षस और नीच बताते हुए कहा कि ये लोग संतान विरोधी सोच के लोग हैं जो भारत से आदि अंत काल के अमिट सनातन को खत्म करने की बात कह रहे हैं. 


कांग्रेस पर साधा निशाना
जगतगुरु ने सनातन के विरोध पर चुप रहने वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ-सात कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. रामभद्राचार्य ने सनातन विरोधी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ विरोध न जताने और चुप बैठे चारों पीठ के शंकराचार्यों की खामोशी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी पीठ के धर्माचार्य शंकराचार्य ने सनातन के खिलाफ बोलने वाले दुष्टों का विरोध करते हुए उन्हें जवाब तक नहीं दिया. ऐसे में उन्हें भी पीठ पर गद्दी संभालने की जरूरत नहीं है. भद्राचार्य ने आगे कहा कि आज भारत में सनातन को मिटाने की मुहिम शुरू करने वाले लोगों को पीठों के शंकराचार्य जवाब नहीं दे रहे हैं. एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दंड देने की बात भी कही.


रिपोर्ट: अजय राठौर