नई दिल्लीः लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए तरह-तरह के एक्सरसाइज और जिम करते हैं. आज के समय में कुछ लोग मोटापे और बढ़ते वजन को लेकर परेशान हैं. ऐसे में यदि आप भी बढ़ते वजन और मोटापे से परेशान हैं और आप अपना वजन और पेट की चर्बी कम करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको नींबू से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसका नियमित सेवन करने से आपके पेट की चर्बी चंद दिनों में ही गायब हो जाएगी और आपका वजन आसानी से कम हो जाएगा. आइए जानते हैं कब और कैसे करें नींबू का सेवन?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


जानिए कैसे करें नींबू का सेवन


. यदि आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो रोज सुबह गुनगने पानी में नींबू निचोड़ कर पिएं. ऐसा नियमति करने से आपके वजन में कमी देखने को मिलेगा.
. यदि आप रोज सुबह नींबू वाली चाय पीते हैं तो इससे आपका बैली फैट कम होने लगेगा और आपके शरीर में अंतर देखने को मिलेगा.
. यदि आप खाली पेट सलाद में नींबू का रस निचोड़कर खाते हैं तो इससे आपके वजन में तेजी से कमी देखने को मिलेगी.
. यदि आप रोजाना शहद में मिलाकर नींबू का सेवन करते हैं तो इससे आपकी चर्बी तेजी से घटेगी.


नींबू खाने के फायदे
नींबू वजन कम करने के लिए बहुत लाभदायक होता है. नींबू न सिर्फ स्वास्थ को डिटॉक्स करता है, बल्कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट पाचन संबंधी दिक्कतों को भी दूर करता है.



क्यों करना चाहिए नींबू का सेवन
नींबू में विटामिन ए, बी और सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. नींबू में पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैगनेशियम, तांबा, फास्फोरस और क्लोरीन के तत्व पाए जाते हैं. इसके साथ ही इसमें प्रोटीन, वसा और कार्बोज भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. ये सारे तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होते हैं.


ये भी पढ़ेंः Benefits Of Paneer: पनीर खाने से इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा, जानिए कैसे करें सेवन


 


disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न लेखों व जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सक से सलाह लें. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.


LIVE TV