Bhai Dooj Gifts 2022: भाई दूज का पर्व हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन मनाया जाता है. इस बार भाई दूज की तिथि 26 अक्टूबर को शुरू हो रही है, जिसका समापन 27 अक्टूबर होगा. ऐसे में भाई दूज का त्यौहार दोनों ही दिन में कभी भी शुभ मुहूर्त में मना सकते हैं. ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य की मानें तो भाई दूज के दिन राशि अनुसार बहन को गिफ्ट या उपहार देने से दोनों के रिश्तों में मजबूती आती है. आइए जानते हैं राशि के अनुसार भाई बहन को क्या गिफ्ट दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेषः मेष राशि के जातक भाई दूज पर अपने बहन को लाल साड़ी या लाल रंग कोई भी सामान उपहार दें.


वृषः वृष राशिक के जातक अपनी बहन को सफेद रंग की मिठाई और कपड़े का उपहार दें.


मिथुनः मिथुन राशि के जातक अपने बहनों को हरे रंग के चीज गिफ्ट करें, आप इस दिन कोई प्लांट भी गिफ्ट कर सकते हैं.


कर्कः कर्क राशि के जातक अपनी बहन को पीले रंग के साड़ी कपड़े गिफ्ट करें. साथ ही पीले रंग की मिठाई ही खिलाएं.


सिंहः सिंह राशि के जातक अपनी बहन को लाल रंग का वस्त्र या उपहार दें.


कन्याः कन्या राशि के जातक भाई दूज पर अपने बहन को उसके पंसद के हिसाब से उपहार दें.


वृश्चिकः वृश्चिक राशि के जातक भाई दूज पर अपनी बहन को मैरुन रंग के वस्त्र या शो पीस का गिफ्ट दें.


धनुः धनु राशि के जातक अपनी बहन को सोने-चांदी की वस्तुएं गिफ्ट करें, और काजू की बर्फी खिलाएं.


मकरः मकर राशि के जातक अपनी बहन को ऊनी वस्त्र का गिफ्ट दें, साथ ही पीले रंगी की मिठाई खिलाएं.


कुंभः कुंभ राशि के जातक अपनी बहन को पीले रंग का वस्त्र या आभूषण का उपहार दें.


मीनः मीन राशि के जातक भाई दूज पर अपनी बहन को नीले रंग के कपड़े और शोपीस का गिफ्ट करें. 


ये भी पढ़ेंः Bhai Dooj 2022 Date and Shubh Muhurt: 26 या 27 कब है भाई दूज ? जानें तिलक लगाने का मुहूर्त और शुभ योग


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)