बैतूल में सब्जी बेचने वाली महिला ने बीच सड़क पर कर दी मनचले की जमकर पिटाई
बैतूल (Betul) में एक महिला ने छेड़खानी कर रहे युवक की बीच सड़क पर ही जमकर धुनाई शुरू कर दी. करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें लकड़ा गिड़गिड़ाते हुए माफी मांग रहा है.
इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक को सब्जी बेचने वाली एक महिला ने जमकर धुन दिया. आरोप है कि लड़के उसे देखकर भद्दे इशारे किया था. इससे गुस्साई महिला ने युवक की बीच सड़क पर ही जमकर धुनाई (Woman Beating Up The Boy) कर दी. करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे को कई लोगों ने मोबाइल में कैद कर किया और वायरल (Viral Video) भी कर दिया. मामला शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का है.
घटना बैतूल गंज इलाके में नागरिक बैंक के पास लगने वाले सब्जी मार्केट की है, जहां फुटपाथ पर बैठी एक सब्जी बेचने वाली महिला को एक युवक लंबे समय से गंदे इशारे कर रहा था. रविवार दिन में परेशान होकर उस पीड़ित महिला ने युवक को कॉलर से पकड़ा और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान वहां खड़े कई लोगों ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला युवक को खूब गाली देते दिख रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे.
खाकी फिर हुई दागदार, पचमढ़ी में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए चार पुलिसकर्मी
लगभग आधे घंटे तक पिटाई और गाली गलौज का ये मंजर देखने को मिला, जिसे लोग तमाशबीन बने देखते रहे. कई लोगों ने मोबाइल निकालकर इसका वीडियो तो बनाया लेकिन महिला की मदद के लिए आगे नहीं आए. कुछ देर बाद एक युवक ने आकर दोनों का बीच बचाव किया और छेड़खानी कर रहे युवक ने माफी मांगने को कहा. लड़के ने महिला के पैर छुए और गिड़गिड़ाता रहा, जिसके बाद उसे छोड़ा गया. फिलहाल इस घटना की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
सुर्ख लाल जोड़े में भाभी ने कहर ढा दिया, दिल थाम कर देखिए VIDEO
कुछ समय पहले भी ऐसा एक वीडियो सामने आया था जिसमें राजगढ़ में बीच सड़क हंगामा होता दिख रहा था. इसमें छापीहेड़ा बस स्टैंड के पास ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला युवक की बीच सड़क चप्पलों से पिटाई कर रही थी. युवती स्कूटी से जा रही थी, जब पैदल आ रहा एक युवक उससे टकरा गया. बताया जा रहा था कि युवक शराब के नशे में था. दोनों के बीच बहसबाजी बढ़ गई जिसके चलते युवती ने युवक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी.
WATCH LIVE TV