MP Assembly Elections 2023/प्रिया पांडेय: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी दी है. भाजपा ने मिशन 2023 के कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा सम्मेलनों की जिम्मेदारी दी है. विजयवर्गीय सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर कार्यकर्ताओं के मन की बात जानेंगे. इस दौरान स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई जिम्मेदारी मिलते ही विजयवर्गीय का प्रदेश भर में दौरे शुरू हो गए हैं. राष्ट्रीय महासचिव 2 अगस्त को सागर में विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद विदिशा जिले के सिरोंज में भी विधानसभा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वे दोपहर 12 बजे कृषि उपज मंडी सागर में आयोजित विधानसभा सम्मेलन को करेंगे संबोधित और संभागीय बैठक में भाग में भी शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा के सेमलखेड़ी में आयोजित विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.  


महिला नेताओं ने संभाला मोर्चा
इधर, बीजेपी ने प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं को साधने का काम भी शुरू कर दिया है. चुनावी साल में BJP का महिला मोर्चा मैदान में आ गया है. आज BJP का महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है. पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को महिलाओं के बीच में लेकर जाएगी. आज पदाधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्राप्त सरकारी अस्पताल, स्कूल और कॉलेज में जाएंगी. इस दौरान एनजीओ, स्व-सहायता समूह और लाड़ली बहनों के साथ बैठककरेंगी.


कांग्रेस ने कमलनाथ को दी बड़ी जिम्मेदारी
दूसरी ओर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने प्रदेश में चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है. इस चुनाव समिति का संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है. समिति में सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड समेत 20 सदस्य हैं. समिति में दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, विवेक तन्खा,  कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.