madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भिंड में 12वीं  को थार गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, हत्या का कारण छात्रों की आपसी पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. घटना भिंड के रोन इलाके की है. पुलिस ने बताया कि छात्र अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था. तभी थार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. शिक रावत उर्फ लकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोस्त समर प्रताव राजावत और देवेश राजावत गंभीर रूप से घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक शिव अपनी मां का इकलौता बेटा था, कुछ सालों पहले उसके पिता की भी मौत हो चुकी है. 


पुरानी रंजिश में मारी टक्कर
पुलिस ने इस मामले कमें सुमित राजावत, राम राजावत और हर्ष चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने पुरानी दुश्मनी में बदला लेने के लिए जानबूझकर बाइक को टक्कर मारने की बात स्वीकार की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ग्वालियर भागने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 


6 महीने पहले हुआ था झगड़ा
शिव रावत उर्फ लकी कस्बे के ही एक निजी स्कूलों में पढ़ता था. जहां 6 महीने पहले उसका झगड़ा स्कूल के ही छात्र हर्ष चौरसिया और सुमित राजावत से हुआ था. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों झगड़ालू छात्रों को को स्कूल से निकाल दिया था, जिसकी खुन्नस सुमित राजावत रखे हुए था. उसने अपने दोस्त हर्ष चौरसिया और राम राजावत के साथ मिलकर लकी को सबक सिखाने की योजना बनाई. 


कहासुनी के बाद मारी टक्कर 
बदला लेने के लिए आरोपियों ने ग्वालियर से 4500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से थार गाड़ी किराए पर ली और उसकी नंबर प्लेट निकाल दी. 26 जनवरी की दोपहर करीब 3:30 बजे लकी, समर प्रताप और देवेश को बहाने से बुलाया. यहां इनके बीच आपस में कहासुनी हो गई. इसके बाद जब लकी और उसके दोस्त वापस लौटने लगे तो हर्ष और राम ने तेज रफ्तार थार से उन्हें टक्कर मार दी. कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से भी ज्यादा थी, जिसके चलते लकी की मौत हो गई. 


 इकलौता वारिस था लकी
वारदात में जान गंवाने वाला शिव उर्फ लकी रौन का ही रहने वाला ता. करीब 7-8 साल पहले उसके पिता की जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. लकी अपनी मां कविता रावत और मामा के साथ रहता था. उसकी मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका है. वह अपने परिवार का इकलौता वारिस था. 


यह भी पढ़े-जिस खूबसूरती ने किया फेमस वहीं बन गई दुश्मन, महाकुंभ छोड़ अपने घर आई मोनालिसा, उधार पैसे लेकर लौटना पड़ा गांव


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!