Bhopal Lokayukta Raid News: मध्य प्रदेश में वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत के बाद भोपाल लोकायुक्त ने रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री पी.के. जैन के घर पर छापा मारा गया है. घर से लाखों रुपये, सोने-चांदी के जेवर और संपत्ति के दस्तावेज मिले. जैन अभी भी स्मार्ट सिटी दफ्तर में काम कर रहे हैं, और विदेश में निवेश की जानकारी भी मिली है. आपको बता दें कि लोकायुक्त की टीम ने सुबह 05:30 बजे भोपाल नगर निगम के रिटायर्ड एसई के घर और दफ्तर पर छापेमारी शुरू की. एयरपोर्ट रोड पर लॉर्ड्स कॉलोनी स्थित घर और गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी दफ्तर पर छापेमारी चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP का अनोखा मंदिर: नागपंचमी पर नागों की तरह रेंगकर पहुंचते हैं लोग, अदालत में होता है फैसला


टेंट निकाला, सुरक्षा हटाई, RSS कार्यालय 'समिधा' में 15 साल बाद बदलाव, CM की हुई थी बैठक


रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री के घर पर छापा
दरअसल, मध्य प्रदेश में वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत के बाद, भोपाल लोकायुक्त ने नगर निगम के रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री पी.के. जैन के घर पर छापा मारा. एयरपोर्ट रोड स्थित लौर्ड कॉलोनी में पी.के. जैन के निवास पर यह कार्रवाई चल रही है. जिस मकान पर कार्रवाई की जा रही है, वह पी.के. जैन के बेटे यश के नाम से दर्ज है. घर से लाखों रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवर और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. लोकायुक्त की टीम स्मार्ट सिटी कार्यालय भी पहुंची, जहां पता चला कि जैन रिटायरमेंट के बाद संविदा पर थे और उन्हें वित्तीय शक्तियां मिली हुई थीं. सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस को जैन के विदेश में निवेश की भी जानकारी मिली है. पी.के. जैन अभी भी स्मार्ट सिटी दफ्तर में अधीक्षण यंत्री के पद पर काम कर रहे हैं. 


बता दें कि पीके जैन को स्मार्ट सिटी परियोजना में संविदा पर भी नियुक्त किया गया था. लोकायुक्त टीम को विदेश में किए गए निवेश के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीके जैन हाल ही में कनाडा से लौटे हैं. वहीं, वो 2023 में अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.


रिपोर्ट: राहुल राठौर (भोपाल)