आकाश द्विवेदी/भोपाल। एमपी निकाय चुनाव में टिकट बंटने के बाद राजनीतिक दलों में घमासान भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं की फेहरिस्त लंबी है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नाराज कार्यकर्ताओं और नेताओं को मनाने की बात कही है. जिन कार्यकर्ताओं को टिकट मिला है उनके साथ कमलनाथ ने बैठक कर किसी भी तरह से नाराज लोगों को मनाने के निर्देश दिए हैं, इसके लिए उन्होंने रूठों के पांव पकड़ने तक की नसीहत दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांव पकड़कर मनाइए
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कल भोपाल में कांग्रेस के नगर निगम वार्ड प्रत्याशियों की बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों को समझाते हुए कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है वह भी कांग्रेस के ही कार्यकर्ता है, इसलिए उन्हें पांव पकड़कर मनाइए, क्योंकि उन्होंने भी कांग्रेस का झंडा उठाया है.कमलनाथ ने कहा कि वार्ड में शानदार प्रदर्शन के साथ मेयर प्रत्याशी को भी अच्छे से अच्छे वोट दिलाने में मदद करें ताकि कांग्रेस की जीत शानदार हो. 


भोपाल में कांग्रेस की जीत का दावा 
बैठक में कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में जीत का उत्साह भरते हुए कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा कि इस बार भोपाल नगर निगम पर कांग्रेस का झंडा फहरायेगा. क्योंकि कांग्रेस नगर निगम चुनाव पार्टी के संगठन के बल पर जीतेंगे. किसी प्रत्याशी को यह नहीं समझना चाहिए कि वह अपने आप में बहुत ताकतवर है, सब कार्यकर्ताओं की दम पर हैं, इसलिए कार्यकर्ता पहले हैं. 


बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी में टिकटों के दावेदारों की भीड़ थी, सभी टिकट पाने की जुगत में थी. ऐसे में टिकट वितरण के बाद नाराजगी भी बड़े पैमाने पर देखने को मिली. ऐसे में कमलनाथ अभी से डेमेज कंट्रोल में जुटी है. 


ये भी पढ़ेंः MP Panchayat election: पहले चरण के लिए आज से थम जाएगा प्रचार, इस दिन होगी वोटिंग