MPTET वर्ग-3 की बड़ी खबर, अब 30 दिसंबर तक जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, जानिए वजह
शिक्षक भर्ती से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET वर्ग-3) पास करने वाले कैंडिडेट्स की पहली मेरिट लिस्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना पडे़गा.
आकाश द्विवेदी/भोपाल: शिक्षक भर्ती से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET वर्ग-3) पास करने वाले कैंडिडेट्स की पहली मेरिट लिस्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना पडे़गा. खबर ये है कि तकनीकी खराबी के कारण 8 दिसंबर को आने वाली लिस्ट को रोकना पड़ा है, अब ये लिस्ट 30 दिसंबर को जारी होगी.
MP News: मुश्किल में शिवराज के MLA केपी त्रिपाठी, इस गंभीर मामले में पुलिस कर रही है तलाश
18,527 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती
गौरतलब है कि हाल ही में शिवराज सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में कुल 18,527 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है. इन पदों पर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसे उम्मीदवार पोर्टल trc.mponline.gov.in को देखते रह सकते है.
25% सीटें अतिथि शिक्षकों के लिए रिजर्व
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 18,527 पदों पर शिक्षकों की भर्ती चल रही है. खास बात ये है कि भर्ती प्रक्रिया में 25% सीटें अतिथि शिक्षकों के लिए रिजर्व की गईं हैं. लोक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के माह नवम्बर 2022 तक के मानदेय देयक 12 दिसम्बर तक GFMS पोर्टल पर जनरेट करने के निर्देश दिए गए हैं.
MP Teachers Recruitment: अतिथि शिक्षकों को तोहफा! इन शर्तों को पूरा करने पर नौकरी की राह होगी आसान
कैसे होगी भर्ती प्रक्रिया
उम्मीदवार हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
हायर सेकेंडरी में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए
कम से कम दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए
2020 में आयोजित एमपी टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए
मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र होना चाहिए
भ उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.