Madhya Pradesh News: भोपाल में संचालित हो रही देश की सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स की खेप बरामद होने के बाद लगातार एफआईआर दर्ज हो रही है. इस बीच ड्रग्स फैक्ट्री मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस फैक्ट्री के तार विदेशों से जुड़े होने की बात सामने आई है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रग फैक्ट्री संचालक अमित चतुर्वेदी के तार विदेशों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. चतुर्वेदी परिवार की नौकरानी ओमवती ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया की.  घर पर लंदन और अमेरीका से लोग आते रहते थे. वहीं, अमित चतुर्वेदी के बेटे और बेटी दोनों ही लंदन में रहते हैं.


ये भी पढ़ें- हरियाणा में भी चली मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ वाली चुनावी हवा, PM मोदी ने भी किया था जिक्र


कई खुलासे होना बाकी
भोपाल ड्रग रैकेट मामले में एक के बाद एक नए खुलासा हो रहे हैं. अब इस मामले में विदेशों से तार जुड़े होने को लेकर जो खुलासा हुआ है. उसके बाद देखना होगा की और कितने किरदार इस पूरे मामले से जुड़े हुए है. अब और कितने खुलासे इस मामले में होने बाकी है.


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ढोल-ताशों के साथ हरियाणा की जीत का जश्न, देखें वीडियो


30 लाख के केमिकल से बनाया जाता था 400 करोड़ के ड्रग्स
ड्रग्स केस की जांच में पता चला है कि 30 लाख के केमिकल से 400 करोड़ के ड्रग्स बनाया जाता था. ड्रग्स फैक्ट्री संचालित करने वाले आरोपी अमित चतुर्वेदी के गोदाम पर रेड मारी गई थी. ड्रग्स फैक्ट्री बनाने वाले आरोपी अमित चतुर्वेदी के गोदाम से ड्रग्स बनाने का केमिकल जब्त किया गया था. केमिकल ड्रग्स फैक्ट्री से लगभग 4 किलोमीटर दूर गोदाम में रखा जाता था. 15 ड्रम केमिकल जब्त किए गए थे. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!