हरियाणा में भी चली मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ वाली चुनावी हवा, PM मोदी ने भी किया था जिक्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2464649

हरियाणा में भी चली मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ वाली चुनावी हवा, PM मोदी ने भी किया था जिक्र

Haryana Elections Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक साल पहले हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों की झलक दिखी है. प्रचार में पीएम मोदी ने भी इसका जिक्र किया था. 

हरियाणा के नतीजों में MP-CG की झलक

Haryana Election News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है. हरियाणा के चुनाव नतीजों में बीजेपी ने एक बार फिर सभी राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है. क्योंकि इन चुनावों में भी एक साल पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजों की झलक दिखी है. दरअसल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधा्नसभा चुनावों में जो एग्जिट पोल सामने आए थे, उनमें एक दो सर्वे एजेंसियों को छोड़कर किसी ने भी एक तरफा बीजेपी की जीत का दावा नहीं किया था. लेकिन जब नतीजे आए तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने एक तरफा सरकार बनाई. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने हरियाणा में प्रचार के दौरान नतीज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह आने की बात कही थी. 

पीएम मोदी ने किया था जीत का दावा 

हरियाणा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने मध्य प्रदेश और बीजेपी की जीत का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने कहा 'हरियाणा में भी कांग्रेस का सरकार बनाने का गुब्बारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह फूटेगा.' हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी सात अक्टूबर को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने हरियाणा के चुनावी नतीजे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे होने का दावा किया था. 

fallback

खास बात यह है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे दिख भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही रहे हैं. हरियाणा में सभी एग्जिट पोल ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया था. लेकिन नतीजे एग्जिट पोल से अलग दिख रहे हैं. 

हरियाणा में ट्रेंट में रहा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद से ही मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ ट्रेंट में रहा है. भले ही एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया था. लेकिन कई राजनीतिक जानकारों ने यह भी माना था कि नतीजे एग्जिट पोल्स से उलट भी हो सकते हैं. जबकि होता भी ऐसा ही दिखा है. हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है, जबकि कांग्रेस तीसरी बार सरकार बनाने से चूकती दिख रही है. 

ये भी देखें: हरियाणा विधानसभा चुनाव: CM मोहन बोले-तीसरी बार बनेगी BJP की सरकार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news