ASI की जेब से निकले लेटर ने खोला हत्या का राज, पत्नी की बेवफाई और SI का कनेक्शन थी वजह
Madhya Pradesh News: भोपाल में एक दिन पहले एशबाग इलाके में ASI ने अपनी पत्नी और साली को मौत के घाट उतार दिया था. उसने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. आज इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
MP News: भोपाल में मंगलवार को हुए डबल मर्डर मामले में आज बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को आरोपी की जेब से सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र है. नोट में लिखा है कि आरोपी की पत्नी के ग्वालियर के एक SI से अवैध संबंध थे. SI को मारने के लिए आरोपी फरार हुआ था. उसे मारने के बाद वह खुद सुसाइड करने वाला था. सुसाइड करने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आज पुलिस आरोपी को ऐशबाग थाने लेकर पहुंची है. आरोपी योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या की थी. उसे कल ही मंडला से गिरफ्तार किया था.
3 दिसंबर को भोपाल के ऐशबाग थाने क्षेत्र के प्रभात पेट्रोल पंप के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मल्टी के फ्लैट में दो महिलाओं की लाश मिली. खबर मिलते ही पुलिस को जानकारी दी गई. पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला योगेश मरावी मंडला जिले में ASI के पद पर पदस्थ था. उसकी साली खादी ग्राम उद्योग में लेखा अधिकारी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. उसे देर शाम मंडला पुलिस ने गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- जिस रसगुल्ले से बढ़नी थी शादी की मिठास, उसी ने कर दिया तीखा विवाद, पुलिस भी हैरान
घर में जबरन घुसा था पति
पत्नी और साली के घर में झाड़ू पोंछे का काम करने वाली सेवन्ती ने जब दरवाजा खटखटाया तो मेघा की बड़ी बहन ने दरवाजा खोला. आरोपी योगेश धक्का देते हुए चाकू लेकर घर के अंदर घुस गया. उसने सेवन्ती को घर के अंदर नहीं आने दिया. इसके बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. नौकरानी घर के बाहर खड़ी थी. घर के अंदर से बचाओ बचाओ की आवाज सुनाई दे रही थी. नौकरानी ने सामने रहने वाले का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्होने दरवाजा नहीं खोला. थोड़ी देर बाद योगेश घर के अंदर से निकला और दरवाजे के गेट पर लगे ताले में चाबी डालकर चला गया.
अकेले रहना चाहती थी पत्नी
पुलिस का कहना था कि योगेश मरावी और पत्नी के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. पत्नी भोपाल आकर रहने लगी थी. बताया ये भी जा रहा था कि योगेश अपनी पत्नी पर शक भी किया करता था. वह पत्नी के साथ रहना चाहता था, लेकिन पत्नी भोपाल में अकेले रहना चाहती थी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!