मनोज जैन/शाजापुर: जिले में आसमानी बवंडर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. गुरुवार शाम को ग्राम बोलाई में बवंडर घूमता हुआ आया और पेड़ को उखाड़ कर लौट गया. घटनाक्रम को ग्रामीणों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. हालांकि पहली बार इस तरह की कुदरती घटना को देखने के कारण ग्रामीणों में कौतुहल ते साथ हड़कंप का भी माहौल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेड़ को उखाड़ता हुआ वापस गया बवंडर
ग्रामीणों ने बताया कि अचानक आसमान से गोल घूमता हुआ बवंडर आया और एक खेत में घूमता हुआ अपने चक्रव्यू में एक पेड़ को उखाड़ता हुआ फिर बादलों में चला गया. यह पूरा घटनाक्रम कई ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में लाइव रिकॉर्ड किया है. इसमें बवंडर जमीन पर उतरते और वापस आसमान में जाते साफ नजर आ रहा है.



जमीन पर जहां बवंडर घुमा वहां जमीन उखड़ गई
ग्राम बोलाई में गुरुवार शाम को सिद्ध वीर हनुमान मंदिर के लोग घूम रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि आसमान से गोल घूमता हुआ एक चक्रवात आया और खेत के बीचो बीच में मंडराने लगा. कुछ देर गोल घूमने के बाद चक्रवात रुपी बवंडर जब लौटा तो अपने साथ उसने एक पेड़ को भी उखाड़ दिया. खेत की जिस जमीन पर बवंडर घुमा वहां भी जमीन उखड़ गई.


क्षेत्र में ऐसा नजारा पहली बार दिखा
इस संबंध में मौसम विभाग द्वारा अभी किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि स्थानीय लोगों के ने बताया कि इलाके में अब तक का यह पहला मामला है, जब हवा का नहीं पानी का बवंडर बन रहा है. पेड़ों को भी धराशायी करता हुआ आगे बढ़ रहा है. अब ग्रामीणों को यह चिंता सता रही है कि अगर बवंडर गांव में दोबारा आया तो तबाही मचा देगा. हालांकि इस बवंडर से किसी तरह की जनहानी की सूचना नहीं हैं.


LIVE TV