MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भाजपा ने दूसरी लिस्ट (BJP 2nd List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल का नाम शामिल है. तोमर को मुरैना के दिमनी से, प्रह्लाद पटेल को नरसिंहपुर से और कुलस्ते मंडला की निवास सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 और राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम सीट से टिकट दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी ने श्‍योपुर से दुर्गालाल विजय, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू, सेवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, करैरा से रमेश खटीक, देवरी से बृजबिहारी पटेर‍िया, राजनगर से अरविंद पटेरिया, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, सिंहावल से विश्‍वामित्र पाठक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, डिंडौरी से पंकज टेकाम और कटंगी से गौरव पारधी को टिकट दिया है. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया के 5 समर्थकों को टिकट
बीजेपी ने इस बार 2020 उपचुनाव में हारीं इमरती देवी पर फिर से दांव लगाया है. इमरती देवी को डबरा से टिकट दिया गया है. मोहन सिंह राठौर को ग्वालियर की भितरवार सीट से मैदान में उतारा गया है. मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी को नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा उपचुनाव में हारने वाले सिंधिया समर्थक रघुराज सिंह कंसाना को मुरैना से टिकट दिया गया है. राघोगढ़ से हिरेंद्र सिंह बंटी बना को टिकट दिया गया है. 


श्योपुर- दुर्गालाल विजय
मुरैना- रघुराज कंसाना
दिमनी- नरेन्द्र सिंह तोमर
लहार- अमरीश शर्मा
भितरवार- मोहन सिंह राठौर
डबरा- इमरी देवी
सेवढ़ा- प्रदीप अग्रवाल
कैररा- रमेश खटीक
राघोगढ़- हिरेन्द्र सिंह बंटी बना
देवरी- बृजबिहारी पटेरिया
राजनगर- अरविंद पटेरिया
सतना- गणेश सिंह
मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी
सीधी- रीती पाठक
सिंहावल- विश्वामिक्ष पाठक
कोतमा- दिलीप जायसवाल
जबलपुर पुश्चिम- राकेश सिंह
डिंडोरी- पंकज टेकाम
निवास- फग्गन सिंह कुलस्ते
कंटगी- गौरव पारधी
नरसिंहपुर- प्रलहाद पटेल
गाडरवाडा- उदयप्रताप सिंह
जुन्नारदेव- नत्थन शाह
छिंदवाड़ा- विवेक बंटी साहू
परासिया- ज्योति डहेरिया
घोड़ाडोंगरी- गंगाबाई उइके
खिलचीपुर- हजारी लाल दांगी
आगर- मधु गेहलोत
शाजापुर- अरुण भीमावत
भाकनगांव- नंदा ब्राह्मणे
राजपुर- अंतर सिंह पटेल
पानसेमल- श्याम बर्डे
थांदला- कलसिंह भांवर
गंधवानी- सरदार सिंह मेड़ा
देपालपुर- मनोज पटेल
इंदौर 1- कैलाश विजयवर्गीय
नागदा खाचरोद- तेदबाहादुक सिंह
सैलाना- संगीता चारेल


दूसरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम
भाजपा की ओर से सोमवार देर शाम जारी की गई लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल है. इस लिस्ट में 4 सांसद और 3 केंद्रीय मंत्री को टिकट दिया है. जिन सांसदों को टिकट दिया गया है, उनमें राकेश सिंह, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह और गणेश सिंह को भी टिकट दिया गया है. इनमें से प्रहलात पटेल को छोड़कर बाकी सभी बड़े नेताओं को हारी हुई सीटों से मैदान में उतारा गया है. 


MP Election 2023: हाई सियासी पारे में नारों की बरसात, ये हैं Interesting चुनावी नारे