बीजेपी ने निकाय चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप, निर्वाचन आयोग को लेकर उठाए सवाल
बीजेपी ने निकाय चुनाव के पहले चरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और राज्य निर्वाचन आयोग पर भी सवाल उठाए हैं. बता दें कि कुछ समय पहले कांग्रेस ने भी राज्य निर्वाचन आयोग की आलोचना की थी.
आकाश द्विवेदी/भोपालः बीजेपी ने निकाय चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाया है. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने यह आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले चरण में बड़ी संख्या में लोगों को मतदाता पर्ची नहीं मिली. एक परिवार के वोट कई मतदान केंद्रों पर विभाजित कर दिए गए थे. आरोप है कि इसके चलते कई लोग वोट नहीं डाल पाए.
लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर यह आरोप लगाए हैं. ट्वीट में बीजेपी नेता ने सवाल किया कि चुनाव आयोग बताए, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? ऐसे ही आरोप भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी लगाए हैं. रामेश्वर शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग की जल्दबाजी के चलते कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से छूट गए हैं. विधायक ने कहा कि चुनाव आयोग ने क्रेडिट लेने के चक्कर में यह गलती की है और इसकी शिकायत की जाएगी.
बीते दिनों कांग्रेस ने भी राज्य निर्वाचन आयोग को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि निर्वाचन आयोग बीजेपी के अनुषांगिक संगठन के तौर पर काम कर रहा है. कांग्रेस ने मांग की थी कि मध्य प्रदेश में सेंट्रल ऑब्जर्वर भेजा जाए और उसी की देखरेख में चुनाव कराने की मांग की थी.