Pritam Lodhi News: BJP विधायक प्रीतम लोधी फिर से सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार उन्होंने इस्तीफा देने की धमकी देकर राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. विधायक प्रीतम लोधी का कहना है कि वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं और बिना नाम लिया आरोप लगा रहे हैं कि इसके पीछे पूर्व विधायक केपी सिंह के समर्थकों का हाथ है. उनके अनुसार, ये समर्थक और संबंधित मशीनरी उन्हें निशाना बना रहे हैं, जिससे उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लचर व्यवस्था का नतीजा, सड़क न होने से शव को नसीब नहीं हुए चार कंधे, हाथों में झुलाकर ले जानी पड़ी अर्थी


जानिए पूरा मामला?
विगत सोमवार को पिछोर विधानसभा में एक युवक को पुलिस द्वारा बेरहमी से मारे जाने की घटना के वीडियो ने इस मामले को और तूल दे दी है. दरअसल, पिछले सोमवार को पिछोर विधानसभा क्षेत्र में एक युवक को पुलिसकर्मी ने बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में एक शख्स विधायक का नाम लेते नजर आ रहा था. आपको बता दें कि विधायक ने उन पर जानबूझकर ऐसी घटनाओं में घसीटने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि खाकी को गुंडों जैसा व्यवहार करने का अधिकार किसने दिया?


पुलिस की हरकत को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे पिछोर विधानसभा क्षेत्र में एक विशेष समाज वर्ग द्वारा मुझे बार-बार लगातार टारगेट किया जाता है. मेरी क्या गलती है? मैं आम जनता की सेवा करने के लिए अपना पूरा जीवन दान कर चुका हूं.  इस प्रकार की घटनाओं से और इस प्रकार की भाषा शैली से मैं मानसिक रूप से दुखी हूं. मैं भी एक इंसान हूं. अगर यह काम नहीं रुके तो मैं अपनी विधानसभा से इस्तीफा दे सकता हूं."


एक विशेष समाज वर्ग द्वारा टारगेट किया जा रहा है
भाजपा विधायक ने अपने क्षेत्र में एक विशेष समाज वर्ग द्वारा लगातार टारगेट किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ग विशेष समाज द्वारा उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को बार-बार परेशान और उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है. विधायक प्रीतम लोधी ने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकार के कृत्य नहीं रुके या प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो वे विधानसभा से इस्तीफा देने पर मजबूर हो जाएंगे. 


भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने वीडियो जारी करके कहा कि मेरे पिछोर विधानसभा क्षेत्र में एक विशेष समाज वर्ग द्वारा मुझे बार-बार लगातार टारगेट किया जा रहा है. विधानसभा पिछोर में मेरे एवं मेरे कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष समाज वर्ग द्वारा लगातार परेशान एवं छवि को धूमिल की जा रही है. ये लोग लगातार मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं और छवि भी खराब कर रहे हैं. इन सब चीजों से मेरा मन बहुत दुखी हो गया है. मैं इन सब चीजों को झेल रहा था पर अब मैं शांत नहीं बैठूंगा. हो सकता है कि मैं विधानसभा से इस्तीफा भी दे सकता हूं. इस प्रकार के कृत्य नहीं रुके तो, या यदि प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मैं इस्तीफा दे दूंगा...