MP Next CM: मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई, पर्यवेक्षकों से पहले जेपी नड्डा ने की विधायकों से बातचीत
MP Next CM: मध्य प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों की पर्यवेक्षक के साथ बैठक से पहले BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों से बातचीत की है. वर्चुअली इस बातचीत में विधायकों को कई अहम निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ गया है.
Madhya Pradesh Next CM: मध्य प्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस खत्म होने वाला है. सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों की पर्यवेक्षक के साथ बैठक होने वाली है. इससे पहले रविवार को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायकों से बातचीत की. वर्चुअली हुई इस बातचीत में विधायकों को कई अहम निर्देश दिए गए हैं. इस मीटिंग को लेकर प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की एमपी के विधायकों से बातचीत
- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की मध्य प्रदेश के विधायकों से चर्चा
- सीएम के चेहरे को लेकर बने सस्पेंस के बीच हुई विधायकों से वर्चुअल चर्चा
- पर्यवेक्षकों के आने से पहले हुई चर्चा से बढ़ा सियासी पारा
- सोमवार को होगी मध्य प्रदेश विधायक दल की बैठक
- बीजेपी को मिली जीत के बाद हर एक विधायक को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता का आभार जताने के निर्देश
- विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने की हुई बात
विधायकों को दिए गए निर्देश
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता का आभार जताने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भी कहा है.
सोमवार को होगी विधायक दल की बैठक
11 दिसंबर, सोमवार को मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों की BJP के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक है. इस मीटिंग में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि सोमवार शाम तक मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में BJP ने प्रचंड जीत हासिल की है. राज्य की 230 में से 166 सीटों पर BJP ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस के खाते में 63 और भारत आदिवासी पार्टी के खाते में 1 सीट आई है.