करतार सिंह राजपूत/ग्वालियर: ग्वालियर में 12 साल के बच्चे का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग से 14 लोगों ने पांच महीने में 30 लाख की रकम ऐंठ ली.  जब ये बात परिजनों की पता चली तो पुलिस के पास मामला पहुंचा. अब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बिलौआ कस्बे के एक कारोबारी ने थाने में FIR दर्ज कर कराई है. जिसके मुताबिक उसकी बहन और भांजा बिलौआ में उसके घर ही रहते है. भांजा रोजाना बल्लू चौधरी उर्फ मदन शर्मा के यहां दूध लेने जाता था. मदन शर्मा ने साजिश के तहत बच्चे को झांसे में ले लिया. भांजे की दोस्ती पहले मदन शर्मा के बेटों से हुई. उन्होंने उसे बाइक और चार पहिया वाहन में घुमाने की लत लगाकर विश्वास जीता. साथ ही, बच्चे का ब्रेनवॉश किया कि तुम तो भांजे हो, मामा का रियल बेटा बड़ा हो जाएगा, तो वह तुम्हें घर से निकाल देंगे. इसलिए तुम हमारे यहां कुछ पैसे बचाकर रख दो, जो बाद में काम आएंगे. बच्चा भी झांसे में आ गया. वह घर और दुकान से जेवर और पैसे चोरी करके आरोपियों को देता गया.


गुरु-शिष्‍य परंपरा की दिखेगी झलक, अब कुलगुरु कहलाएंगे MP के कुलपति


लड़के के वीडियो बनाए
अब आरोपियों ने पोल खुलने के डर से ब्लैकमेलिंग की साजिश रची. 22 मई को लड़के की कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी. उसे शराब पिलाई. इसके बाद उसके कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो-फोटो खींच लिए. कभी नकदी तो कभी सोने-चांदी के जेवर मंगवाने लगे. बच्चा भी आरोपियों को घर से सामान चोरी करके देने लगा. यही नहीं, आरोपियों ने ये वीडियो-फोटो वायरल भी कर दिए. इसके बाद जिसके पास ये वीडियो-फोटो पहुंचे, सभी उसे ब्लैकमेल करने लगे. इन सभी लोगों ने 6 महीने में 13 लाख रुपए नकदी और बाकी जेवर हड़प लिए. इस तरह कुल 31 लाख रुपए के नकदी और जेवर हड़प चुके हैं.


पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी
बच्चा बुरी तरह इनके जाल में फंस चुका था. कारोबारी ने बताया कि उसके बेटे तबियत खराब हुई तो उसे रुपए की जरूरत लगी. जब उसने देखा तो रुपए गायब मिले. जब बहन और भांजे से पूछताछ की, तो भांजे ने सारा मामला बताया. पुलिस ने कुल 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है.