MP News: छतरपुर के बागेश्वर धाम गढ़ा के चंडी माता पहाड़ी पर एक महिला की अधजली हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव उस समय मिला जब चंडी माता मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह मंदिर गये थे. तभी मंदिर के पास ही एक महिला की अधजला शव मिलने से घबराये पुजारी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पुलिस के आलाधिकारी सहित एसपी मौके पर पहुंचे और शव का परीक्षण किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी ने मौके पर एफएसएल की टीम मौके पर बुलाकर जांच करवाई, लेकिन मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी. बमीठा थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक महिला का जिस तरह से शव मिला है उसमे ऐसा लग रहा है कि किसी ने कही नरबलि तो नहीं दी है या फिर किसी हादसे का शिकार हुई है. पूरे मामले मे पुलिस जांच मे लग गई है.


ये भी पढ़ें-  भूत पार्टी में फंसे भाजपा नेता, पुरानी हवेली और डरावने स्लोगन, अब परमिशन पर मचा हंगामा


सबसे पहले पुजारी ने देखा शव
जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी पर बने मंदिर के पुजारी गुरुवार सुबह 5 बजे जब पूजा करने गए मंदिर गए तब वहां युवती का अधजला शव पड़ा हुआ था. इसके बाद पुजारी ने पुलिस को खबर दी. जानकारी पर खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा, बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह और बागेश्वर धाम चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंच गए. जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. 


ये भी पढ़ें- MP की बेटी ने देश में रचा इतिहास, अब दुनियाभर में रोशन करेंगी भारत का नाम


पुलिस ने दर्ज किया केस
बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामला दर्ज करते हुए साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. पहचान होने के बाद आरोपियों की भी तलाश की जाएगी. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!