Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म  किसी की भाई किसी की जान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद फिल्म का जलवा बरकरार है. हालांकि इस फिल्म से जि़तनी उम्मीदें थी उस पर ये खरी नहीं उतरी है. आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के नौंवे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ने की इतनी कमाई
फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने अपनी रिलीज के नवें दिन 3 करोड़ रुपय का कलेक्शन किया है.  बता दें कि इससे पहले यानी शुक्रवार को फिल्म ने 2.35 की कमाई की थी. 


रिलीज से अब तक का पूरा कलेक्शन
फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के अब के कमाई की बात करें तो पहले दिन पहले दिन 15.81 करोड़. दूसरे दिन 25.75 करोड़. तीसरे दिन 26.61 करोड़. चौथे दिन 10.50 करोड़. पांचवे दिन महज 7.50. छठे दिन 82.25 करोड़. सातवें दिन 3.35 करोड़. आठवें दिन 2.35 करोड़. नवें दिन 3 करोड़ की कमाई की है. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री से दिग्विजय सिंह ने की ये फिल्म बनाने की मांग, डायरेक्टर ने दिया जबाव...


सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
इस बीच सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही  टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा सलमान बजरंगी भाईजान के सीक्वल में भी नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म बजरंगी भाईजान काफी हिट हुई थी. इसके निर्देशक कबीर खान थे. फिल्म के सक्सेस होने के बाद ही इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट की गई है.