देश के करोड़ों सपनों को सच करने का क्या है विजन? जानेंगे ZEE मीडिया के Building New India प्रोग्राम में
Building New India MP: ZEE मीडिया ने Building New India के रूप में एक पहल की है, जिसमें देश के नीति नियंताओं और जनप्रतिनिधियों से देश के विकास पर चर्चा की जाएगी और ये जानने की कोशिश की जाएगी कि विकास के लिए उनका विजन क्या है.
नई दिल्लीः संभावनाओं के नए दौर में प्रवेश कर रहे भारत के विकास पर पूरी दुनिया की नजर है. हमारा देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. हालांकि देश के सामने कई चुनौतियां भी हैं. ऐसे में ZEE मीडिया ने Building New India के रूप में एक पहल की है, जिसमें देश के नीति नियंताओं और जनप्रतिनिधियों से देश के विकास पर चर्चा की जाएगी और ये जानने की कोशिश की जाएगी कि विकास के लिए उनका विजन क्या है.
Building New India कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे. सड़कें किसी भी देश के विकास का आधार होती हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से देश में तेजी से बन रहे राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी गतिशक्ति योजना और भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी.
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी बतौर अतिथि शामिल होंगे. देश में कृषि के योगदान को देखते हुए कृषि मंत्री से इस अहम क्षेत्र को लेकर चर्चा की जाएगी. देश में नए कृषि कानूनों को लेकर जो अवरोध के हालात हैं, उन पर सरकार का अगला कदम क्या होगा, इस बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. इनके अलावा नई शिक्षा नीति, कोरोना महामारी और उससे उपजी स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी.
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रह्लाद सिंह पटेल, पंकज चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री शहनवाज हुसैन, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह, कमल पटेल, पंजाब सरकार के मंत्री राना गुरजीत सिंह और एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगे. इन सभी नेताओं से देश के विभिन्न मुद्दों, चुनौतियों और संभावनाओं के बारे में उनके विचार जानने का प्रयास किया जाएगा.